सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की मौत: कोटला नूंह रोड पर मेवली गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर

मृतक फजल हुसैन की फाइल फोटो।

  • नगीना खंड के गांव घागस का रहने वाला था युवक।
  • कुछ महीने पहले हुई थी शादी।

कोटला नूंह रोड पर मेवली गांव के पास बाइक और कैंटर की टक्कर में एक युवक की जान चली गई। जिसकी पहचान फजल हुसैन (22) के रूप में हुई है, वो मूलरूप से नगीना खंड के गांव घागस का रहने वाला है। उसकी शादी कुछ महीने पहले हुई थी। उसका कोई बच्चा नहीं था। फजल की मौत से युवा पीढ़ी में रोष है। उसका एक साथी मामूली रुप से घायल हुआ है। मृतक फजल के चाचा नासिर हुसैन ने बताया कि 8 मई को फजल किसी काम से नूंह गया था। कोटला नूंह रोड पर मेवली गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिस कारण फजल के सीने में गहरी चोट आई और कुछ मिनट के बाद तक सड़क पर तड़पते हुए उसकी जान चली गई।

देखें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल-खलीज स्टाफ के एक सदस्य को धक्का दिया जिसने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की

दूसरा हादसा नगीना करहेडा रोड पर हुआ है। इस हादसे में खानपुर नूंह गांव के शब्बीर (52) की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर मौत हो गई। इससे नगीना क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। जलालपुर गांव के पूर्व सरपंच जान मोहम्मद ने बताया कि शब्बीर उनकी पंचायत के गांव खानपुर का रहने वाला था तथा सरसों व्यापारी खरीदारी के लिए जा रहा था अचानक दारुल उलूम महताबिया मदरसा नगीना के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया। उसके सिर में गहरी चोट आई तथा लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही शब्बीर ने दम तोड़ दिया। शब्बीर की मौत से ग्राम पंचायत महूं, जलालपुर और खानपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *