विश्व चिंतन दिवस का आयोजन: नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा लें: डीईओ

आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व चिंतन दिवस कार्यक्रम आयाेजित।

द हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पानीपत ने गुरुवार काे आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व चिंतन दिवस कार्यक्रम आयाेजित किया। इस दाैरान जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस माैके पर 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल प्रतिभागियों के साथ-साथ डीओसी मीना कंबाेज व गुलाब पांचाल काे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अब मुझे पता है कि मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ को हरा सकता हूं: आश्चर्यजनक विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के बाद भारतीय जीएम विदित गुजराती

डीईओ कुलदीप दहिया मुख्य अतिथि रहे। उन्हाेंने कहा कि नए संकल्पों के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उप 4 जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने अध्यक्षता की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परियोजना समन्वयक एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी सरोज बालियान और विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिला शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी, खंड संसाधन समन्वयक पानीपत विक्रम सहरावत व असिस्टेंट संगठन आयुक्त स्काउट हरिओम शर्मा रहे।

कुलदीप दहिया ने कहा कि स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल व उनकी पत्नी बेडेन पावेल के जन्मदिन को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरोज बालियान व सुदेश ठुकराल ने बताया कि इस माैके पर पेंटिंग, सर्वधर्म प्रार्थना व जागरूकता रैली का आयोजन किया। माैके पर गुलाब पांचाल, बलवान सिंह, स्काउट मास्टर रघुवीर आर्य, सत्यवान, मुख्य शिक्षक महेंद्र सिंह, शर्मिला कुमारी, सुशीला रूहल, अमित कुमार, कृष्णा आदि माैजूद रहे।

Follow us on Google News:-
खबरें और भी हैं…

.
पानीपत में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर: युवक आधी रात को पहुंचा प्रेमिका के घर; दोनों ने साथ में खाई सल्फास, युवक की मौत

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *