विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में सामूहिक विकास कार्यों में लाई जाएगी और तेजी – दुष्यंत चैटाला

एस• के• मित्तल
उचाना, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में सामूहिक विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी ताकि उचाना प्रदेश के विकसित क्षेत्रों में शुमार हो। प्रत्येक गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा खेल सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र का विकास पूर्णतय शहरी क्षेत्र की तर्ज पर संभव होगा। उपमुख्यमंत्री ने यह बात गांव बुड़ायन में दादा दुल्ला राम स्मृति तीर्थ पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि विकास का प्रमुख आधार शिक्षा एवं उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं पर आधारित होता है इसके लिए प्रदेश सरकार भविष्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इसके साथ- साथ ग्रामीण युवाओं में खेल प्रतिस्पर्धाओं के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक गांवों जहां पंचायती जमीन उपलब्ध होगी क्रमबद्ध तरीके से खेल स्टेडियमों का निर्माण भी करवाया जाएगा और इन स्टेडियमों में खेल की आधारभूत सुविधाओं के साथ- साथ जिम की व्यवस्था भी होगी। उन्होंने कहा कि गत कोरोना काल के दौरान विकास कार्यों की गति में कुछ धीमापन रहा है जिसकी भरपाई आने वाले वर्ष में दूर कर दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों का आहवान किया कि वे सार्वजनिक विकास कार्यों में आपसी सहयोग दें और गांवों की आवश्यकता अनुसार विकास परियोजनाओं का खाका तैयार करवाकर विभाग को भेजें ताकि उन योजनाओं को अम्लीजामा पहनाया जा सके। ग्रामीणों की मांग पर बुड़ायन मेें उन्होंने दस एकड़ जमीन पर ग्रामीण खेल स्टेडियम की चार दिवारी और प्राथमिक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कहा। इसके अलावा गांव के बीच स्थित चैसर तालाब की सफाई तथा सौन्द्रयकरण करवाने के लिए भी पौंड अथोरिटी को निर्देश दिए। इस मौके पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढाण्डा, उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, नरवाना के एएसपी कुलदीप सिंह, पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, बिट्टु नैन, विश्ववीर नम्बरदार, जोरा डूमरखां, भलेराम श्योकन्द, यशपाल बुड़ायन, जयदेव समेत अन्य गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *