Safidon : विकास कार्यो को लेकर उपायुक्त ने ली सम्बन्धित अधिकारियों की समीक्षा बैठक

एस• के• मित्तल
जींद,   वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में विकास कार्यो को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त नरेश नरवाल ने की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता, एसडीएम सफीदों आनन्द कुमार शर्मा, एसडीएम जींद डा० वेद प्रकाश, एसडीएम उचाना  राजेश कोथ, एसडीएम नरवाना सुरेन्द्र कुमार, नगराधीश अमित कुमार, नगरायुक्त मेजर गायत्री अहलावत, आरटीए  प्रतीक हुड्डा, शुगर मिल के प्रबंध निदेशक प्रवीन कुमार, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा०किरण सिंह, एसीयूटी प्रदीप करवा, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी साकेत कुमार, व विकास कार्यो से सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में जितने भी विकास कार्य चले हुए है उनको त्वरित आधार पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें तथा जिन विकास कार्यो को करवाया जाना प्रस्तावित है। उनकी प्रकिया का कार्य समयबद्ध तरीके से करवाया जाए ताकि नागरिकों को सुविधाओं का  लाभ जल्द मिल सकें। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि विकास कार्यो में बरती जाने वाली सामग्री गुणवत्तापरक होनी चाहिए। उन्होंने एक-एक कर अधिकारियों से उनके विभाग से सम्बंधित करवाए जाने वाले विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक निर्माण व अन्य विभाग द्वारा जिस भी विभाग के लिए जो भवन बनाए गए है, सम्बंधित विभाग से कागजी कार्यवाही पूरी कर भवन को अपने अधीन लें ले। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी गांव के खेतों में बरसाती पानी खड़ा है, उसको बिना देरी के निकालकर नजदीक लगती ड्रेन में डालने का कार्य त्वरित आधार पर करें। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी को निर्धारित स्थल पर ड़ालने के निर्देश दिए और कहा कि उनके कर्मचारी घर-घर जाकर यह भी सुनिश्चित करें कि टोंटियों में आम आदमी के पास साफ  पीने लायक पानी पहुंच रहा हो। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को उनके अधीन आने वाली सभी सडक़ों को दुरूस्त करने के लिए कहा और नैशनल हाईवे से सम्बंधित अधिकारियों को भी जींद जिले से होकर निकलने वाले सभी सडक़ मार्गो बारे रिपोर्ट ली। साथ ही उपायुक्त ने जींद डिपो के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द नए बस स्टैण्ड को शिफट कर बसों का चलन वहीं से करवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *