Safidon : 92 करोड़ रूपए की लागत से कहसून गांव में वाटर वर्क्स का करवाया जाएगा निर्माण

जींद शहर के साथ- साथ कहसून के आसपास के लगते गांवों को भी उपलब्ध होगा स्वच्छ पेयजल – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 

एस• के• मित्तल
उचाना 4 फरवरी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हलका के गांव कहसून के पास 92 करोड़ रूपए की लागत से वाटर वर्क्स का निर्माण करवाया जाएगा । जिससे भाखड़ा का पानी जींद शहर के साथ- साथ भविष्य में कहसून के आसपास लगते गांवों को भी स्वच्छ पेयजल हर घर उपलब्ध होगा। यह बात उन्होंने आज उचाना हलके के गांव करसिन्धू में पूर्व मंत्री स्वर्गीय देशराज नम्बरदार की पुण्य तिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोन्धित करते हुए कहीं। उन्होंने प्रदेश सरकार सभी हलकों में एक सामान विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवा रही है। उन्होंने कहा कि उचाना हलके के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से आहवान किया कि भविष्य में अपने गांवों में किस प्रकार के कार्य करवाए जा सकते है उनकी रूपरेखा भी बनाकर मुझे अवगत करवाते रहे ताकि लम्बे समय तक विकास कार्यों का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलता रहे। उन्होंने उपस्थिजनों से कहा कि रबी सीजन की खरीद कार्य एक महीनें के अन्दर पूरा किया जाएगा। इसके लिए खरीद केन्द्र और मण्डियों की संख्या बढ़ानी भी पड़ी तो सरकार उससे पीछे नहीं हटेगी। कार्यक्रम उपरान्त उचाना हलके के विभिन्न गांवों में उपमुख्यमंत्री ने अनेक सामाजिक समारोह में शिरकत भी की। इस मौके पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढाण्डा, पूर्व विधायक नरवाना पिरथी सिंह नम्बरदार, पूर्व विधायक उचाना भाग सिंह छातर, पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल, उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग, कार्यक्रम के आयोजक विश्ववीर नम्बरदार, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य भलेराम श्योकन्द, दलबीर सिंह खटकड़, बिट्टु नैन व प्रशासन की और से नरवाना के एएसपी कुलदीप सिंह, उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *