वरिष्ठ पत्रकार महाबीर मित्तल बने अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश प्रचार सचिव

सफीदों के अग्रबंधुओं में दौड़ी खुशी की लहर

एस• के• मित्तल
सफीदों,    अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सफीदों के वरिष्ठ पत्रकार महाबीर मित्तल को प्रदेश प्रचार सचिव नियुक्त किया है। महाबीर मित्तल की प्रदेश स्तरीय इस नियुक्ति पर सफीदों के अग्रबंधुओं में गहरी खुशी की लहर है तथा उनके यहां बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। महाबीर मित्तल की नियुक्त की घोषणा करते हुए प्रदेश सचिव राजेश सिंगला ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अनुशंशा से यह नियुक्ति की गई है। नियुक्ति करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला व प्रदेश सचिव राजेश सिंगला ने कहा कि किसी भी संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने व संगठन की बातों को जनता तक पहुंचाने के लिए मीडिया का अपने आप में महत्वपूर्ण योगदान होता है। जिसको ध्यान में रखकर अग्रवाल वैश्य समाज ने हरिओम भाली रोहतक के नेतृत्व में मीडिया कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में सफीदों के वरिष्ठ पत्रकार महाबीर मित्तल की के शामिल होने से निश्चित तौर पर प्रदेश में अग्रवाल वैश्य समाज की मीडिया गतिविधियां आगे बढ़ेंगी और संगठन के कार्यों को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक प्रचार मिलेगा।
यह भी देखें:-

3 अप्रैल को सीएम की रैली को लेकर गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग जी ने दिया व्यापारियों को निमंत्रण… देखिए लाइव…

3 अप्रैल को सीएम की रैली को लेकर गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग जी ने दिया व्यापारियों को निमंत्रण… देखिए लाइव…

अपनी नियुक्ति पर नवनियुक्त प्रदेश प्रचार सचिव महाबीर मित्तल ने अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, प्रदेश प्रभारी विकास गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट एमपी जैन, प्रदेश सचिख्व राजेश सिंगला, महिला प्रदेशाध्यक्ष सुशीला सर्राफ, महिला जिलाध्यक्ष सरोज गोयल व सफीदों विधानसभा अध्यक्ष प्रवीन मित्तल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संगठन ने उन पर जो भरोसा व विश्वास जताया गया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि मीडिया के उनके अनुभवों का लाभ संगठन को प्राप्त हो। वे प्रदेश के मीडिया बंधुओं के साथ समन्वय का काम करेंगे ताकि समाज के कार्यों के प्रचार-प्रसार में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *