वार्ड 11 सफीदों की समस्याओं को लेकर महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

एस• के• मित्तल
सफीदों,     नगर के वार्ड 11 स्थित गीता कालोनी निवासियों ने समस्याओं को लेकर एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए अमन जैन, मंजुला गुप्ता, अंजना, हरिकिशन, राजेश कुमार, पिंकी रानी, सीमा, श्यामलाल, अनिल, सुरेंद्र, बलबीर, संदीप, ज्योति, राजरानी, सुभाष, रोहित, इंद्र, राजीव, विजय जैन, पुनीत जैन, रविंद्र जैन, कविता गर्ग, निशा व मंजू जैन सहित अन्य वार्ड निवासियों ने एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को बताया कि उनकी कालोनी की गलियों में बिजली की तारों का जंजाल फैला हुआ है तथा तारें बहुत नीचे लटकी हुईं हैं। बिजली की तारें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि हर रोज कोई ना कोई तार टूटकर गली में गिरी हुई रहती है। इन बिजली की तारों के जंजाल व जर्जर हालातों के कारण कालोनी निवासियों को गलियों से निकलना भी दूभर हो गया है तथा जान का खतरा बना हुआ है। वहीं कालोनी निवासियों ने बताया कि पूरी कालोनी में स्वच्छता का जनाजा निकला हुआ है। जहां देखों वहीं कुड़े के ढेर दिखाई पड़ते हैं।
यह भी देखें:-

3 अप्रैल को सीएम की रैली को लेकर गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग जी ने दिया व्यापारियों को निमंत्रण… देखिए लाइव…

3 अप्रैल को सीएम की रैली को लेकर गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग जी ने दिया व्यापारियों को निमंत्रण… देखिए लाइव…

 

जिसके कारण इस क्षेत्र में बदबू का आलम है तथा लोगों का जीना दूभर हो गया है। गली में घरों से कुड़ा लेने वाली गाडी 6 दिन में एक बार आती है। जिसकी वजह से घरों में कचरे का ढ़ेर लग जाता है। चौपट सफाई व्यवस्था व बदबू के कारण किसी महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगों की समस्याएं सुनकर एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कालोनी वासियों को आश्वास्त किया कि समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करवाया जाएगा।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *