युवक की मौत, महिला PGI रेफर: फतेहाबाद में दरियापुर के पास टकराए 5 वाहन; मां-बेटा ट्रैक्टर के नीचे दबे

 

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर से पहले डिवाइन स्कूल के पास ट्रैक्टर सहित चार वाहन आपस में टकरा गए। हादस इतना खतरनाक था कि ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और इस पर सवार मां- बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बेटे की मौत हो गई और मां को अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। हादसे को लेकर पुलिस छानबीन में लगी है।

अंबाला में 82 हुए एक्टिव कोरोना केस: पिछले 24 घंटे में 23 नए संक्रमित मिले, विभाग का वैक्सीनेशन और सैंपलिंग पर फोकस

ट्रैक्टर के नीचे दबने से घायल माया अस्पताल में उपचाराधीन।

ट्रैक्टर के नीचे दबने से घायल माया अस्पताल में उपचाराधीन।

फोरलेन सडक पर चढ़ते समय हादसा

जानकारी के अनुसार गांव कुकड़ावाली निवासी संदीप कुमार अपनी मां माया देवी के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर करीब 11 बजे फतेहाबाद जाने के लिए निकला था। उन्होंने डिवाइन स्कूल के पास फोरलेन सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ाया तो वहां से गुजर रही कार से ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। इसके बाद पीछे से आ रही तीन और कारों की आपस में टक्कर हो गई। ट्रैक्टर सवार मां-बेटा ट्रैक्टर के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने उनको बाहर निकाला।

दुर्घटनाग्रस्त कार और मौके पर मौजूद लोग।

दुर्घटनाग्रस्त कार और मौके पर मौजूद लोग।

मां की हालत गंभीर

हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संदीप व इसकी मां माया को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां संदीप की मौत हो गई और मायादेवी को अग्रोहा रेफर कर दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.
रुपए डबल करने का लालच देकर पैसे छीनने वाले गिरफतार: सीआईए ने 2 को पकड़ा; पुलिस की वर्दी पहनकर देते थे वारदात को अंजाम

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *