यमुनानगर में सांड का हमला, गंभीर घायल: नेहरू पार्क गुरुद्वारा के पास सेवादार को सींगों पर उठाकर पटका; लोगों में रोष

हरियाणा के यमुनानगर में नेहरू पार्क के समीप गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सेवादार हरचरण सिंह बाबा पर सांड ने अटैक कर दिया। सांड ने उसे पीछे से सींगों से उठाकर जमीन पर बुरी तरह से पटका। घटना के बाद लोगों में रोष है कि खुले घूम रहे पशुओं को लेकर नगर निगम या प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

मेटा ने फेसबुक क्रिएटर्स के लिए नए ‘क्रिएटिव एक्सप्रेशन’ फीचर्स पेश किए, जिसमें 90-सेकंड रील्स भी शामिल हैं

बताया गया है कि हरचरण सिंह बाबा गुरुद्वारा में सेवा का काम करते आ रहे हैं। शनिवार को उनको एक सांड ने पीछे से उठाकर ज़मीन पर पटक दिया। वह बुरी तरह से घायल हो गए। सरदार हरमिंदर सिंह ने बताया कि नेहरू पार्क के मॉडल टाउन के पॉश एरिया में आए दिन पशु घूमते रहते हैं। आवारा कुत्ते भी घूमते रहते हैं लेकिन यहां पर उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।

गुरुद्वारा के सामने घूम रहा सांड।

नगर निगम की ओर से उनकी धरपकड़ के लिए किसी तरह के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इसका खामियाजा आए दिन राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। गुरुद्वारा के सेवादार को भी सांड ने अपना शिकार बना लिया और उन पर जानलेवा हमला किया।

Follow us on Google News:-
खबरें और भी हैं…

.
रोहतक में महिलाएं लापता: ओपीडी में गई पत्नी नहीं लौट, पति बाहर करता रहा इंतजार, दवाई लेने गई एक बच्चे की मां गुम

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *