मृतकों के 35 खातों से 5.42 लाख निकाले: फतेहाबाद में 2 शिकायतों के बाद सेंट्रल बैंक की जांच में खुलासा; हैड कैशियर पर FIR

 

हरियाणा के फतेहाबाद में टोहाना में चंडीगढ़ रोड स्थित सेंट्रल बैंक में मृतकों के 35 खातों से 5 लाख 42 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई। इन खातों से 53 बार ट्रांजैक्शन हुआ है। पुलिस ने बैंक के हेड कैशियर रवि कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बहादुरगढ़ में पारले का वेफर सेक्शन बंद: 56 कर्मचारी बेरोजगार; नौकरी छूटने से आहत कर्मचारियों ने कंपनी गेट पर किया प्रदर्शन

ये था मामला

टोहाना पुलिस को दी शिकायत में बैंक के रिजनल मैनेजर धीरज गोयल बताया कि बैंक को दो मृतकों के खातों से पैसे निकाले जाने की शिकायत मिली थी। पहली शिकायत में गांव सिंबल वाला निवासी जंगीर सिंह ने बताया कि उसकी माता हरदेव कौर की मृत्यु होने के बाद 28 जनवरी 2020 को बैंक खाते से 62 हजार रुपए निकाले गए। इसके बाद एक दूसरी शिकायत में गांव पारता निवासी बंसीलाल ने बताया कि उसके पिता भागीरथ की मृत्यु के उपरांत 30 अक्टूबर 2019 को उसके बचत खाते से 2 बार मे 19 हजार रुपए निकाले गए।

2022 में YouTube चैनल शुरू करना? कैमरा, रोशनी और वह सब जो आपको वीडियो बनाने के लिए चाहिए

दो शिकायतों के बाद जांच में खुला भेद

बैंक ने पहली शिकायत को तो स्टैंड अलोन मामला माना। लेकिन दूसरी शिकायत मिलने के बाद शाखा प्रबंधक वैशाली ने सूचना उन्हें दी। इसके बाद बैंक ने जांच की तो पता चला कि 35 खातों से 5 लाख 42 हजार 564 रुपए की रकम निकली गई है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि सेन्ट्रल बैंक के उच्च अधिकारियों के द्वारा रवि हेड कैशियर के खिलाफ मृतकों के खाते से फर्जी तरीके से रुपए निकालने की शिकायत दी है। पुलिस ने रवि कुमार हेड कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं मे केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कैशियर ने अपने खिलाफ साजिश बताई

दूसरी तरफ आरोपी कैशियर रवि का कहना है कि उन्हें फील्ड में भेज दिया जाता था। पीछे से सभी ट्रांजैक्शन की जाती थी। उन्हें भी तब इस बारे में पता चला। जब इस मामले की जांच शुरू हुई। उन्होंने बताया कि पूरी ट्रांजैक्शन में उनका कोई रोल नहीं है, उन्हें फंसाया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
घर के आस-पास जमा गंदे पानी में पेट्रोल-डीजल या पुराना इंजन ऑयल डालने से मच्छरों पर होगा नियंत्रण : उपायुक्त डॉ• मनोज कुमार

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *