भिड़ताना गांव में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य का हुआ जोरदार अभिनंदन दर्जनों लोगों ने दूसरे दलों को अलविदा कहकर थामा बचन सिंह आर्य का दामन

सफीदों की जनता ने उनका हर कदम पर साथ दिया: बचन सिंह आर्य

एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव भिड़ताना में सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य का जोरदार अभिनंदन हुआ। इस मौके पर गांव के दर्जनों लोगों ने दूसरों दलों को अलविदा कहकर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य का दामन थाम लिया।

हिमाचल सरकार को कांग्रेस हाईकमान का बुलावा: प्रदेशाध्यक्ष सहित डिप्टी CM, मंत्री और दो विधायक तलब; नाराज MLA को बुलाने से सियासी पारा चढ़ा

इस मौके पर शामिल होने वालों में गांव के सरपंच सुखबीर नरवाल, पूर्व सरपंच नरेश नरवाल, रणधीर आर्य, मनोज ढाण्डा, संदीप प्रजापत, संदीप नरवाल, प्रेम शर्मा, राजकुमार कंडक्टर, राजेंद्र पांचाल, पूर्व सरपंच संदीप नागर, प्रदीप नागर व गुलाब सिंह आर्य मुख्य रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने ग्रामीणों को फूलों की मालाएं व पटका पहनाकर शामिल किया और कहा कि उनके मान-सम्मान में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी और वे सदैव उनके सुख-दुख में शरीक रहेंगे।

 

पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी को हटाया गया: दिल्ली के नेता देवेंद्र यादव को जिम्मेदारी; चौधरी के इंचार्ज रहते चुनाव हारे थे

अपने संबोधन में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि पिछले 30 सालों में वे सक्रिय राजनीति में रहकर सफीदों इलाके की सेवा करने का काम किया है तथा आगे भी वे इसी प्रकार से जनता की सेवा में सदैव लगे रहेंगे। राजनीतिक व सामाजिक जीवन के हर मोड़ पर सफीदों क्षेत्र की जनता ने उनका साथ दिया और सदैव मुझे आगे बढ़ने के लिए पे्ररित किया। मैने सफीदों विधानसभा क्षेत्र को हमेशा अपना परिवार माना है। वे सफीदों क्षेत्र व जनता की भलाई के लिए पिछले 32 सालो से सफीदों की राजनीति में तटस्थ खड़े हैं क्योंकि उन्होंने इस इलाके और यहां की जनता को समर्पण किया हुआ है।

 

जम्मू के अखनूर में एक आतंकी ढेर: घुसपैठ की कोशिश नाकाम; सेना ने कहा- निगरानी कैमरे में 3 आतंकी डेड बॉडी ले जाते दिखे

वे चाहते हैं कि यहां की जनता को तरक्की प्राप्त हो, भय रहित जीवन मिले, सुरक्षा व सुविधाएं प्राप्त हों। इसके लिए पावर की आवश्यकता होती है और वह पावर जनता ने देनी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे किसी के बहकावे में ना आए उनका साथ दे और इस क्षेत्र को तरक्की की राह पर अग्रसर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *