अजित पवार जुलाई 2023 को NCP के आठ विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे। (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार बारामती सीट से चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा को उतार सकते हैं। सुनेत्रा ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।
अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि वो बारामती से ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे, जिसने पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा हो। लेकिन उसे अनुभवी लोगों का सपोर्ट रहेगा।
जब इस मामले में सुले से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है, इसलिए हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। यही बात उनके पिता शरद पवार ने भी रिपीट की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक है।
दरअसल, सुप्रिया सुले साल 2009 से बारामती से सांसद हैं। इससे पहले उनके पिता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार 1996 से 2004 तक लगातार सांसद रहे।
बारामती में NCP के सिंबल के साथ डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की तस्वीरें।
बारामती सीट को लेकर अजित के 2 बड़े बयान
- अजित पवार ने कहा कि बारामती क्षेत्र के लोगों से कहा कि कई नेता आपसे इमोशनल अपील करेंगे, लेकिन आपको कत्तई भावुक नहीं होना। कुछ लोग आपको इमोशनल करके वोट मांगेंगे, लेकिन आपको तय करना है कि इमोशनल न होकर विकास के नाम पर वोट देना है।
- पिछले तीन-चार बार से आप जिसे चुन रहे हैं, उसकी तुलना में यहां से चुना जाने वाला नया कैंडिडेट और ज्यादा विकास कार्य करेगा।
कौन हैं सुनेत्रा पवार?
60 साल की सुनेत्रा पवार भले ही अब तक सक्रिय राजनीति से दूर रही हैं, लेकिन उनके भाई पदमसिंह पाटिल पूर्व मंत्री हैं। जबकि उनके भतीजे राणा जगजीतसिंह पदमसिंह पाटिल उस्मानाबाद से भाजपा के विधायक हैं। उनके बड़े बेटे पार्थ ने मावल से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे थे।
अजित पवार ने शरद से नाता तोड़ा
अजित पवार पिछले साल 2 जुलाई को NCP के आठ विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे। इसी दिन शिंदे सरकार में अजित ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद NCP दो धड़ों में बट गई थी। एक गुट अजित पवार और दूसरा शरद पवार का हो गया था।
2 जुलाई 2023 को राजभवन में डिप्टी CM पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार।
ये खबर भी पढ़ें …
अजित पवार गुट के विधायक अयोग्य नहीं: स्पीकर ने सभी याचिकाओं को खारिज किया
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायकों की अयोग्यता के मामले में महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर फैसला सुना दिया है। उन्होंने विधायकों को योग्य बताते हुए उनके खिलाफ सभी याचिकाओं को रद्द कर दिया है। उन्होंने अजित गुट को असली NCP भी बताया। अजित पवार के पास 41 विधायकों का समर्थन है।