बाईक चोरी के आरोप में जींद पुलिस ने किया एक काबू

 

आरोपी से चोरी की 7 मोटरसाईकिल बरामद

आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज है मामले

एस• के• मित्तल
जींद, जींद पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में एक युवक को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गए आरोपी की पहचान सुनील उर्फ सोनु वासी नगुंरा के रुप में की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर 2 दिन का रिमांड लेकर उसकी निशानदेही पर चोरी की गई 7 बाईक बरामद की गई है।

गांव हॉट में किसान के घर लगी आग… 4 एकड़ तुड़ी व 1 एकड़ के गेहूं स्वाहा… इनवर्टर बैटरी व मोटर आग की भेंट चढ़े… मकान की छत भी गिरी… देखिए रिपोर्ट…

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को चौकी नगुंरा में राकेश वासी दिल्लुवाला द्वारा शिकायत दी गई कि उसने अपनी मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस खेत में खडी की थी जो किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई। राकेश की शिकायत पर पुलिस द्वारा थाना अलेवा मे भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया व जांच शुरु की गई। इस मामले में जानकारी देते हुए नगुंरा चौकी ईंचार्ज पीएसआई चन्द्रपाल ने बताया कि जांच अधिकारी मुख्य सिपाही राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सुनील चोरी की मोटरसाईकिल सहित जींद से कैथल रोड होते हुए कहीं जाने की फिराक में है। सुचना के आधार पर पुलिस की टीम द्वारा नाकाबंदी करके आरोपी को काबू किया गया। आरोपी सुनील को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया जिस दौरान आरोपी से पुछताछ कर जानकारी ली गई तो उसके द्वारा राकेश की मोटरसाईकिल के साथ-साथ अन्य मोटरसाईकिल चोरी करने का खुलासा करते हुए कुल 7 मोटरसाईकिल चोरी करने की बात स्वीकार की गई। जिसके बाद आरोपी से पुलिस ने उसके मकान में बने तुडी वाले कमरे से बिना नंबर प्लेट की 6 और मोटरसाईकिल बरामद की हैं। जिनमें से एक मामला थाना बरवाला व अन्य जींद के विभिन्न थानों में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

Earth Day 2022: प्लैनेट अर्थ को ग्रीन रखना चाहते हैं तो इन करियर विकल्पों से कर सकते हैं योगदान, पृथ्वी दिवस विशेष

उन्होनें कहा कि सभी मोटरसाईकिल बिना नंबर प्लेट की होने के कारण उनके इंजन नंबर व चेसिस नंबर नोट किए गए हैं जिससे पिछले कुछ समय में चोरी हुई मोटरसाईकिलों को उनके मालिक पहचान कर सकें। आरोपी सुनील को रिमांड अवधि पुरी होने के बाद अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी सुनील के खिलाफ मु0न0 509 दिनांक 26.09.2021 धारा 379 आईपीसी थाना शहर जींद, मु0न0 162 दिनांक22.07.2020 धारा 379 आईपीसी थाना पिल्लुखेडा, मु0न0 67 दिनांक 11.04.2022 धारा 379 आईपीसी थाना अलेवा, मु0न0 383 दिनांक 08.04.2022 धारा 379 आईपीसी थाना बरवाला, मु0न0 182 दिनांक 09.04.2022 धारा 379 आईपीसी थाना शहर जींद एवं मु0न0 101 दिनांक 21.04.2022 धारा 379 आईपीसी थाना सिविल लाईन जींद में दर्ज है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *