बच्चों से दूर बुजुर्गों ने भी मनाई दिवाली: चंडीगढ़ के ओल्ड एज होम में प्रशासन के अफसर पहुंचे; मिठाई और गिफ्ट बांटे

एक ओर चंडीगढ़ में लोग परिवारों सहित दिवाली की खुशियां मना रहे हैं। वहीं, कुछ बुजुर्ग ऐसे भी हैं जिनका परिवार उनके साथ नहीं है। ऐसे बुजुर्गों के साथ चंडीगढ़ प्रशासन के अफसरों ने दिवाली का त्योहार मनाया। सेक्टर 15 स्थित ओल्ड एज होम में यह दिवाली मनाई गई। सेकेंड इनिंग एसोसिएशन (SIA) तथा एल्डरलाइन 14567 नामक संस्था के सहयोग से दिवाली का त्योहार मनाया गया।

दो दिन बाद भी हत्यारे का सुराग नहीं: 3 साल पहले अमेरिका से डिर्पोट होकर आया आरोपी भूपेन्द्र, रविवार शाम 6 बजे हुआ अंतिम संस्कार

इस दौरान मिठाई और गिफ्ट भी बुजुर्गों को बांटे गए। बुजुर्गों के साथ अंताक्षरी भी खेली गई। म्यूजिक पर पुराने समय के गीतों की धुनों पर बुजुर्गों ने खूब डांस किया और गाने भी गाए। इसी तरह सेक्टर 26 के ब्लाइंड स्कूल में भी बच्चों के साथ NGO और अन्य शहरवासियों ने दिवाली मनाई और उन्हें गिफ्ट दिए।

भाजपा की स्टूडेंट इकाई ABVP ने PGI के एडवांस कार्डियक सेंटर (ACC) में स्टाफ नर्स, सिक्योरिटी स्टाफ व मरीजों के साथ दिवाली का पर्व मनाया। शहर में दिवाली के त्योहार पर कई NGO गरीब और बेसहाराओं को गिफ्ट आदि बांट कर उनकी जिंदगी में खुशियां लाने का काम कर रही हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *