बकाया बिलों पर ब्याज माफी योजना का आज अंतिम दिन: 33,677 ने लिया योजना का लाभ, 48.51 करोड़ भरा बिजली बिल

बिजली निगम की बकाया बिलों पर ब्याज माफी योजना मंगलवार को खत्म हो रही है। जिले की बात की जाए तो 66,157 ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके ऊपर लंबे समय के बिजली बिल बकाया हैं। बिजली निगम के पानीपत सर्कल एसई डीएस छिक्कारा ने बताया कि इन सभी बिलों की राशि 181 करोड़ 70 लाख 26 हजार बनती है।

बकाया बिलों पर ब्याज माफी योजना का आज अंतिम दिन: 33,677 ने लिया योजना का लाभ, 48.51 करोड़ भरा बिजली बिल

इसके साथ-साथ ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी लगातार काटे जा रहे हैं। सितंबर 2022 में शुरू हुई योजना के बाद से अब तक 33 हजार 677 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाकर अपने बकाया बिल जमा करवा दिए हैं। इन सभी उपभोक्ताओं ने 48 कराेड़ 51 लाख 63 हजार रुपए की राशि जमा कराई है। जिसके बाद बिजली निगम ने इनके बिलाें में से 10 कराेड़ 65 लाख 82 हजार रुपए का ब्याज माफ किया गया है। मंगलवार के बाद यह योजना पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.उस्मान ख्वाजा ने अपनी एक कहानी शेयर करते हुए अपनी मां से पूछा, ‘ये क्या कह रही है?’

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *