फैक्ट्री मालिक फकरे आलम का शव जलने के बाद बचे अवशेष लेकर आई पुलिस, अब डीएनए जांच होगी

 

परशुराम कॉलोनी निवासी व फैक्ट्री मालिक फकरे आलम हत्याकांड मामले में बुधवार को पुलिस की टीमें हरिद्वार के जगलों से हड्डियां एकत्रित करके लेकर आई हैं। अब इन हड्डियों की डीएनए जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा जाएगा।

फैक्ट्री मालिक फकरे आलम का शव जलने के बाद बचे अवशेष लेकर आई पुलिस, अब डीएनए जांच होगी

पुलिस ने इस मामले में झारखंड निवासी कबीर अंसारी, यूपी के शामली के अर्जुन, पानीपत के विकास नगर के अंकित और राजकुमार उर्फ धोला को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में एसपी अजीत सिंह शेखावत कि पुलिस टीम ने हरिद्वार के जंगलों से कुछ हड्डियां बरामद की है। अब इनकी डीएनए जांच करवाई जाएगी।

 

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *