पत्रकारों को खिलाओ-पिलाओ, ताकि वो विरोध में ना लिखें: महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष का ऑडियो वायरल, सफाई दी- सम्मानजनक सत्कार के लिए कहा था

 

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख के बयान पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बावनकुले ने क्या कहा और बयान को क्या समझा गया, ये दो अलग बातें हैं।

महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के कथित बयान का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में बावनकुले को कथित रूप से पार्टी वर्कर्स से कहते सुना जा सकता है कि पत्रकारों को ढाबों में ले जाओ और उन्हें खिलाओ-पिलाओ, ताकि वे निगेटिव ना लिखें।

पत्रकारों को खिलाओ-पिलाओ, ताकि वो विरोध में ना लिखें: महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष का ऑडियो वायरल, सफाई दी- सम्मानजनक सत्कार के लिए कहा था

वीडियो अहमदनगर का बताया जा रहा है। बावनकुले यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट सिखाने पहुंचे थे। विपक्ष के हंगामा मचाने के बाद बावनकुले ने सफाई दी। बोले- मैं कहना चाह रहा था कि पत्रकारों के सम्मानजनक सत्कार की बात कही थी। कार्यकर्ताओं को यह बात समझने की कोशिश करनी चाहिए।

वीडियो जर्नलिस्ट की लिस्ट बनाओ और उन्हें चाय पर बुलाओ
ऑडियो क्लिप में बावनकुले कह रहे हैं- वीडियो जर्नलिस्ट न्यूज पोर्टल चलाते हैं। ये आपके इलाकों में जाएंगे और एक छोटी सी घटना को बढ़ा-चढ़ाकर बताएंगे। ऐसे ऊधम मचाने वाले प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट की लिस्ट बनाइए और ढाबों में चाय पर बुलाएं। उनसे कहें कि 2024 के लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। इसको देखते हुए हमारे बारे में नकारात्मक ना छापें। आप मेरे कहने का मतलब समझ रहे हैं ना कि पत्रकारों को चाय पर क्यों बुलाना है।

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी वर्कर्स से कहा- आप मेरे कहने का मतलब समझ रहे हैं ना कि पत्रकारों को चाय पर क्यों बुलाना है।

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी वर्कर्स से कहा- आप मेरे कहने का मतलब समझ रहे हैं ना कि पत्रकारों को चाय पर क्यों बुलाना है।

सहकारी विपणन समिति का डायरेक्टर नशे में बैठक में पहुंचा डायरेक्टर ने बैठक में किया हंगामा सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति ने पुलिस में दी शिकायत

भाजपा प्रदेश के बयान पर विपक्ष का तीखा हमला
महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा- हर पत्रकार बिकाऊ नहीं होता। आप (भाजपा) क्या सोचते हैं कि पत्रकारों टुकड़ों पर पल जाते हैं।
मैं आपके टॉप लेवल और स्थानीय दोनों नेताओं की बेचैनी समझ सकता हूं, क्योंकि वे असहमति की आवाज को दबा नहीं सके। लेकिन आप तो सीधे पत्रकारों को ऑफर देने लगे? जनता आपको रुला देगी।

वहीं, एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने X (ट्विटर) पर लिखा- बावनकुले भाजपा कार्यकर्ताओं से सच बोलने वाले पत्रकारों के साथ अच्छा व्यवहार करने को कह रहे हैं या फिर उनका बयान सच्चे पत्रकारों के लिए धमकी है?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा और क्या समझा गया, दोनों अलग बातें- फडणवीस
बावनकुले ने ये भी कहा कि पत्रकार बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि वे लोगों की राय तक बदल सकते हैं। पत्रकार वोटर भी होते हैं। अगर आप उनसे नहीं मिलेंगे, उनसे बात नहीं करेंगे या उनकी राय नहीं लेंगे तो यह अच्छा नहीं है।

वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बावनकुले ने क्या कहा और बयान को क्या समझा गया, ये दो अलग बातें हैं। उनकी कही बात को दूसरे तरीके से व्याख्या करने की जरूरत नहीं है। कभी-कभार आप कार्यकर्ताओं से हल्के-फुल्के अंदाज में कुछ कह रहे होते हैं, इसे तूल देने की जरूरत नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें…

BJP ने महाराष्ट्र को 6 पार्टियों में बांटा:4 आपस में लड़ेंगी, क्या अजित-शिंदे की बगावत BJP को फायदा पहुंचाएगी​​​​​​​

उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में रविवार को बड़ा सियासी दांव चला गया। देश के सबसे चतुर नेताओं में से एक शरद पवार को भतीजे अजित पवार ने आखिरकार गच्चा दे ही दिया। भतीजे का दावा है कि वो अब NCP को भी छीन लेंगे, ठीक वैसे ही जैसे शिंदे ने उद्धव से तीर कमान वाली शिवसेना झपट ली। मगर यह तो तस्वीर का एक पहलू है। दूसरा पहलू BJP के पाले में है। महाराष्ट्र की राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार रवि किरण देशमुख, वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई और दिव्य मराठी के राज्य संपादक प्रणव गोलवेलकर ने बताया कि कैसे BJP ने महाराष्ट्र की सियासी जमीन को खंड-खंड कर 6 टुकड़ों में बांट दिया और खुद सबसे बड़ा हिस्सा लेने की तैयारी में है। पूरी खबर पढ़ें…

 

खबरें और भी हैं…

.
Asian Games, cricket: Indian women clinch gold medal after low-scoring final win against Sri Lanka

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *