पंचकूला में 435 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार: चंडीगढ़ से सस्ती दारू ले जा रहा था बनारस; गैंग लीडर सोनीपत के सोनू की तलाश

 

हरियाणा के पंचकूला में शराब की 435 पेटियों के साथ ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। उसके ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब की 291 और देसी शराब की 144 पेटी बरामद हुई। ये शराब उत्तरप्रदेश के बनारस ले जाई जा रही थी।

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली में बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम शहीदों के बलिदानों का कर्ज नहीं चुकाया जा सकता: विकास शर्मा

आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पंचकूला के चंडीमंदिर थाने में एक्साइज एक्ट की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी की पहचान साजिद हुसैन (57 साल) के रूप में हुई जो राजस्थान में जयपुर का रहने वाला है। अदालत ने उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

पंचकूला पुलिस के ACP क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि आरोपी चंडीगढ़ से सस्ती शराब खरीदते और उसे दूसरे राज्यों में ले जाकर महंगे रेट पर बेचते थे। पता लगाया जा रहा है कि यह लोग पहले कितनी बार चंडीगढ़ से शराब ले जा चुके हैं और कहां-कहां उसकी सप्लाई की?

गैंग के सरगना की तलाश
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराब तस्करी के इस नेक्सस का सरगना सोनू है जो हरियाणा में सोनीपत का रहने वाला है। सोनू अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। वहीं ट्रक ड्राइवर को शराब ले जाने के लिए किराये पर हायर करता था। सोनू अंतरराज्यीय नशा तस्कर है और कई राज्यों में शराब की तस्करी करता है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *