तेज रफ्तार डंपर और कार की जबरदस्त भिड़ंत, 2 महिलाओं की मौके पर मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

हाइलाइट्स

एक परिवार के सदस्य कार में सवार होकर दादरी के गांव मांढी हरिया में शोक व्यक्त करने गए थे.
डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट- प्रदीप साहू 

चरखी दादरी.  हरियाणा के चरखी दादरी से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां के दादरी-लोहारू रोड पर गांव अटेला के समीप एक तेज रफ्तार डंपर की कार से सीधी टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. दोनों महिलाएं झज्जर जिले के गांव बुपनिया की निवासी हैं. हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. पुलिस ने शवों को दादरी के सिविल अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के गांव बुपनिया निवासी एक परिवार के सदस्य कार में सवार होकर दादरी के गांव मांढी हरिया में शोक व्यक्त करने गए थे. जब वे कार से वापिस अपने गांव की ओर लौट रहे थे तो गांव अटेला के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और डंपर सड़क किनारे गड्ढों में जा फंसा. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

इस हादसे में कार सवार गांव बुपनिया निवासी सुमित्रा व भतेरी की मौके पर ही मौत हो गई और समर्पित, संजीव व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगिरों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों व घायलों को दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया. मृतक के परिजन संदीप ने बताया कि डंपर चालक की गलती के चलते हादसा हुआ है, जिसके कारण दो महिलाओं की मौत हुई है. वहीं पुलिस जांच अधिकारी मंजीत कुमार ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Tags: Haryana news, Road accident

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *