ताला तोड घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों काबू

पुलिस ने किया चोरी का सामान बरामद

एस• के• मित्तल
जींद,     ताला तोड घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में कार्यवाही करते हुए जींद पुलिस ने गांव धमतान साहिब से दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों ने घर का ताला तोडकर घर से काफी सामान चोरी कर लिया था। पकडे गए आरोपियों की पहचान देशराज उर्फ देशा व कुलबीर उर्फ कालु वासी धमतान साहिब के तौर पर की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को थाना गढी में महेन्द्र वासी धमतान साहिब द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि वह अपने परिवार के साथ पिछले एक माह से पानीपत में रह रहा है उसे गांव से सूचना मिली कि उसके घर का ताला टुटा हुआ है जिस पर उसने धमतान साहिब जाकर देखा तो घर से दो टोकनी पीतल, तीन परात पीतल, दो थाली कांसा, दो लोटे पीतल, दो गिलास पीतल, एक लंहगा 5 हजार रुपये, 20 सुट, 20 पेन्ट शर्ट चोरी पाये गए।
यह भी देखें:-

घर के आगे बैठे दो व्यक्तियों को बरेजा गाड़ी ने मारी टक्कर… आगे जाकर गाड़ी भिड़ी किक्कर में… गाड़ी सवार तीन युवकों सहित चार घायल रोहतक रैफर…

घर के आगे बैठे दो व्यक्तियों को बरेजा गाड़ी ने मारी टक्कर… आगे जाकर गाड़ी भिड़ी किक्कर में… गाड़ी सवार तीन युवकों सहित चार घायल रोहतक रैफर…

जो अपने तौर पर पुछताछ करने पर पता चला कि देशराज व कुलबीर वासी धमतान साहिब द्वारा चोरी की गई। जिस पर थाना गढी में भा0द0स0 की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। मामले के बारे में थाना गढी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जांच अधिकारी हरजिन्द्र सिंह द्वारा मामले की जांच करते हुए नामजद दो आरोपियों देशराज व कुलबीर वासी धमतान साहिब को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ के बाद चोरी का सामान बरामद कर लिया गया जिसके बाद आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *