घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 4 काबू

एस• के• मित्तल
जींद,     महिला थाना जींद पुलिस द्वारा घर में घुसकर परिवार पर हमला करने के आरोप में गांव सुरबरा के 4 लोगों को काबू किया गया है। उन पर घर में मौजूद एक महिला, उसके पोते व एक लडकी के साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जबरन घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। आरोपियों की पहचान सुरबरा के रहने वाले अंकित, सोनु, अंजली व रजनी के रुप में की गई है। बता दें कि 14 फरवरी को गांव सुरबरा निवासी एक महिला ने महिला थाना जींद में दी शिकायत में बताया गया कि राजबीर, मनीराम, अंकित पुत्र राजबीर, अंजली पत्नी अंकित, सोनु पुत्र राजबीर, रजनी पत्नी राजबीर व अन्य ने उनके घर में घुसकर उसे व प्रिया को चोटें मारी।
यह भी देखें:-

घर के आगे बैठे दो व्यक्तियों को बरेजा गाड़ी ने मारी टक्कर… आगे जाकर गाड़ी भिड़ी किक्कर में… गाड़ी सवार तीन युवकों सहित चार घायल रोहतक रैफर…

घर के आगे बैठे दो व्यक्तियों को बरेजा गाड़ी ने मारी टक्कर… आगे जाकर गाड़ी भिड़ी किक्कर में… गाड़ी सवार तीन युवकों सहित चार घायल रोहतक रैफर…

उसके पोते सात्विक का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई। जिस शिकायत पर महिला थाना जींद में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक गीता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सुरबरा में हुए मारपीट के मामले में जांच अधिकारी मुख्य सिपाही प्रीति द्वारा जांच के दौरान नामजद चार आरोपियों को काबू कर अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *