झज्जर में यूनिवर्सिटी बनाने की मांग ने पकड़ा जोर: झज्जर प्रगति मंच ने सीएम को भेजा ज्ञापन; शहर में चलाया हस्ताक्षर अभियान

 

 

हरियाणा के झज्जर में यूनिवर्सिटी बनवाने की मांग को लेकर गुरुवार को झज्जर प्रगति मंच के पदाधिकारियों ने सीटीएम प्रवेश कुमार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए सदस्यों ने सबसे पहले लघु सचिवालय में स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

भिवानी में रिजल्ट को लेकर छात्रों का प्रदर्शन: इनसो ने सीबीएलयू परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का किया घेराव; 7 दिन का आश्वासन मिला

झज्जर प्रगति मंच और ओशो ध्यान केंद्र के संचालक स्वामी मेघमल्हार ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के करीब सभी जिलों में यूनिवर्सिटी बनी हुई है और वहां का युवा अच्छे ढंग से शिक्षण कार्य कर भी रहा है, लेकिन झज्जर की बात की जाए तो झज्जर में यूनिवर्सिटी बनना बनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में आने के बाद भी यूनिवर्सिटी नहीं बनी हुई है, जिसके चलते युवाओं को दिल्ली या अन्य दूर जाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि झज्जर प्रगति मंच की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार की ओर से झज्जर में यूनिवर्सिटी बनाने का प्रावधान किया जाए। इस दौरान काफी संख्या में पहुंचे युवा लड़के-लड़कियों ने झज्जर में यूनिवर्सिटी बनवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। लघु सचिवालय परिसर सिलानी गेट के अलावा अन्य चौक चौराहों पर सामाजिक संस्था झज्जर प्रगति मंच के सदस्यों व पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।

 

खबरें और भी हैं…

.
झज्जर में यूनिवर्सिटी बनाने की मांग ने पकड़ा जोर: झज्जर प्रगति मंच ने सीएम को भेजा ज्ञापन; शहर में चलाया हस्ताक्षर अभियान

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *