जमीन खरीद फरोख्त में 12 लाख हड़पे: 40 लाख में हुआ था ढाई किले का सौदा, आरोपियों ने किसी और को बेच दी

 

 

हरियाणा के अंबाला जिले में जमीन की खरीद फरोख्त में 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने 40 लाख रुपए में ढाई किले बेचने की बात कही थी, लेकिन धोखाधड़ी करते हुए उक्त जमीन किसी और को बेच दी। थाना नारायणगढ़ पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

मनकीरत औलख- विवादों से पुराना नाता: पंजाबी गायक पर फतेहाबाद में दर्ज हो चुका जमीन धोखाधड़ी का केस; परिवार पर कई और आरोप

40 लाख में ढाई किल्ले खरीदने का हुआ था सौदा

गांव मोमनपुर निवासी मदनपाल ने बताया कि गांव बधौली निवासी प्रॉपर्टी डीलर ऋषि पाल के माध्यम से ओम पाल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव नोजल जिला शामली और मुनेश पत्नी महिंद्र पाल निवासी गांव भारी दिनदारपुर जिला सहारनपुर हाल निवासी गांव बधौली के साथ 40 लाख रुपए में ढाई किल्ले खरीदने का सौदा हुआ था।

12 लाख एडवांस दिए, नहीं कराई रजिस्ट्री

मदनपाल राणा ने बताया कि पहले उसने जमीन खरीदने के लिए 2 लाख रुपए बयाना दिया। इसके बाद उसने 10 लाख दिए। आरोपी ने 5 सितंबर 2015 को रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन जब रजिस्ट्री कराने की बात आई तो गुमराह करने लगे। जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी।

मासूमों के साथ मंत्री आवास पर धरना: बच्चों को नहीं मिली छात्रवृति; उकलाना में अनूप धानक के घर के बाहर बैठा

मिलीभगत कर किसी अन्य महिला को बेची जमीन

शिकायतकर्ता को पता चला कि आरोपियों ने मिलीभगत करके 8 जनवरी 2015 को वही जमीन गांव हिमायूंपुर जिला मोहाली निवासी सुरिंद्र कौर पत्नी इकबाल सिंह को 42 लाख 50 हजार में बेच दी। पुलिस ने आरोपी ऋषिपाल, ओमपाल व मुनेश के खिलाफ धारा 406,420,120-B व 506 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
निवर्तमान महिला सरपंच के जमानती वारंट जारी: पानीपत निवासी आसाराम केस के गवाह चावला के खिलाफ दी थी झूठी शिकायत

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *