चुनाव का इंतजार खत्म हुआ: जिला बार एसाेसिएशन का सालाना चुनाव आज वाेटर्स की संख्या 1748 से बढ़कर 1807 हुई

जिला बार एसोसिएशन हिसार के सालाना चुनाव का इंतजार खत्म हुआ। शुक्रवार काे बार मीटिंग रूम में सुबह 9 से 4 बजे तक पांच पदाें के लिए चुनाव लड़ रहे 18 उम्मीदवाराें के लिए वाेटिंग हाेगी। खास बात यह कि चुनाव में 17 पुरुष अधिवक्ता ताे एकमात्र महिला अधिवक्ता चुनावी मैदान में उतरी हैं। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की हिदायतों के अनुसार वाेटर्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पहले 1748 थे जाेकि बढ़कर 1807 हाे चुके हैं। 59 नये अधिवक्ताओं काे शामिल किया है।

सफीदों के कारपोरेशन बैंक में फर्जी कागजात देकर लाखों का लोन लेने का मामला

इनके अलावा महिला वाेटर्स 240 और पुरुष वाेटर्स 1567 हैं। पहली बार करीब 244 अधिवक्ता अपना वाेट डालेंगे। चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारियाें की हिदायताें अनुसार वाेट डालने के लिए अधिवक्ता यूनिफार्म व आई कार्ड के साथ आएंगे। चुनाव में प्रधान पद पर कांटे की टक्कर रहेगी क्याेंकि छह उम्मीदवाराें में से 4 अनुभवी उम्मीदवार हैं, जाे पूर्व के कार्यकाल में प्रधान, उप प्रधान या फिर सचिव रहे हैं।

अलग-अलग पदों के लिए ये हैं मैदान में

प्रधान पद के 6 उम्मीदवार – अधिवक्ता अमित सैनी, बंसी लाल गोदारा, मनदीप कुमार बिश्नाेई, प्यारे लाल चौहान, संजय कुमार भारद्वाज, सोम दत्त शर्मा।

उपप्रधान पद के 3 उम्मीदवार- अधिवक्ता अजीत सिंह ढिल्लों, मनोज कुमार कौशिक चंद्रवंशी, राज कृष्ण वशिष्ठ।

सचिव पद के 3 उम्मीदवार- गौरव बैनीवाल, हवा सिंह गोदारा, मुकेश कुमार शर्मा।

सहसचिव पद के 2 उम्मीदवार- अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा, प्रदीप सिंह बागड़िया।

कोषाध्य्क्ष पद के 4 उम्मीदवार- अधिवक्ता पवन कुमार वर्मा, रिंकू सिंह खटाना, संजय गोयल, सितेंद्र कुमार चौहान।

 

खबरें और भी हैं…

.
महेंद्रगढ़ में पहुंचे एसीएस वी राजशेखर वंडरु: बुचोली गांव में विकास कार्यों का किया निरीक्षण; ग्राम रक्षक योजना में गोद लिया है गांव

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *