गुरूद्वारा सच्चा सौदा परिसर में किसानों ने की बैठक बैठक में लिया निर्णय: 24 फरवरी मांगे नहीं मानी तो 25 को करेंगे दिल्ली की तरफ कूच

 

  • मृत्तक किसान शुभकरण को दी किसानों ने श्रद्धांजली

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, किसान आंदोलन के मद्देनजर नगर के असंध रोड़ स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा सच्चा सौंदा में सैंकडों किसानों ने बैठक की । बैठक में किसान नेता जोगेंद्र सिंह झींडा व गगनदीप सिंह सहित सैंकड़ों किसान मौजूद थे। इस मौके पर आंदोलन में मृत्तक किसान शुभकरण को अरदास करके श्रद्धांजली दी गई।

मणिपुर में मैतेई समुदाय का ST दर्जा हटा: हाईकोर्ट ने फैसला पलटा, इसी आदेश पर राज्य में हिंसा भड़की थी

 

इस मौके पर उपस्थित किसानों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। बैठक में इस आंदोलन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। काफी विचार-विमर्श के उपरांत फैसला लिया गया कि सरकार 24 फरवरी तक किसानों की मांगे माने अन्यथा 25 तारीख को हरियाणा का किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली की तरफ कूच करेगा। किसान नेताओं ने कहा कि तीन काले कानून वापसी के बाद कमेटी गठित करने की बात कही गई थी। किसानों से मुकदमे भी वापस नहीं किए गए हैं। ऐसे में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें देश के दिल दिल्ली में भी नहीं जाने दिया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक देश में गलत है।

 

केंद्रीय कैबिनेट का किसानों के लिए फैसला: गन्ना खरीद मूल्य 25 रुपए बढ़ाकर 340 रुपए क्विंटल किया गया, पशु बीमा को मिलेगा बढ़ावा

किसानों ने साफ किया कि किसान किसी भी रूप में पीछे हटने वाले नहीं हैं और अपने हक लेकर रहेंगे। किसानों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव व शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने गोली चलायी और एक नौजवान किसान की मौत हो गई। यह लोकतंत्र के लिए शर्मसार करने वाला है। देश की सरकार अन्नदाता पर आंसू गैस के गोले और गोलियां चला रही है।

दिल्ली-पुणे से 2500 करोड़ की म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स जब्त: महाराष्ट्र में पुणे पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती; 5 गिरफ्तार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *