गुरुद्वारा कॉलोनी में नाचते गाते मातृशक्ति ने निकाली पूजित अक्षत कलश यात्रा 22 जनवरी को मनाई जाएगी दिपावली: सत्यदेव चौबे

एस• के• मित्तल 
सफीदों,   विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्ति के सहयोग से नगर की गुरुद्वारा गली स्थित श्रीहरि संकीर्तन भवन में विश्व हिंदू परिषद के जिला संपर्क प्रमुख सत्यदेव चौबे तथा नगर मंत्री राजू वर्मा की अगुवाई में अयोध्या से पहुंचे पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया।
इस मौके पर पंडित राममेहर शर्मा के सहयोग से श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन की मधुर प्रस्तुति दी। सफीदों नगर अध्यक्ष जयदेव माटा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा व जिला मंत्री प्रमोद गौतम की मौजूदगी में श्री अयोध्या धाम से पहुंचे पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर के सुंदर चित्र व पत्रक श्रद्धालुओं में वितरित किए गए। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण से पूजित अक्षत कलश यात्रा निकालकर माहौल को राममय निकाल दिया। इस यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालु श्रीराम के भजनों पर जमकर थिरके।
अपने संबोधन में विश्व हिंदू परिषद जिला जींद संपर्क प्रमुख सत्यदेव चौबे एवं नगर मंत्री राजू वर्मा ने कहा कि आप और हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमारी इन आंखों के सामने भगवान श्री रामलला के बाल स्वरूप विग्रह अयोध्या जी में विराजमान होंगे। इस शुभ घड़ी, शुभ तिथि, शुभ नक्षत्र एवं शुभ मुहूर्त अर्थात 22 जनवरी को हम सबने दिपावली मनानी है, घर-घर सजाना है और मिठाइयां बांटनी है। वहीं जिला मंत्री प्रमोद गौतम ने बताया कि आगामी 7 जनवरी को प्रात: साढ़े 10 बजे नगर के महाराजा अग्रसेन चौंक से श्री अयोध्या धाम से आए अक्षत कलश विशाल यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा नगर के प्रमुख बाजारों से होते हुए ऐतिहासिक श्री नागक्षेत्र मंदिर सरोवर पर आकर संपन्न होगी।
उन्होंने श्रभ्द्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें। इस मौके पर पंडित राममेहर शर्मा, रमन शर्मा, राजू वर्मा, विनोद मिश्रा, सत्यदेव चौबे, अरविंद शर्मा, जयदेव माटा, प्रमोद गौतम, रजनी शर्मा, मधुबाला चतुर्वेदी, मंजू गर्ग, सुनीता, सुमन, सावित्री, आशा, रितु वर्मा व मंजू गोयल सहित काफी तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *