गुरविंद्र सिंह निमनाबाद वार्ड 11 से निर्विरोध चुने गए ब्लाक समिति सदस्य

आखिरी दिन नामांकन दाखिल करने वालों की लगी भारी भीड़

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, नगर के बीडीपीओ कार्यालय में नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल करने वाले उम्मीदवारों व उनके सहयोगियों की भारी भीड़ जमा रही। नामांकन का कार्य पूरी तरह से शांतिपूर्वक रहा। फार्म भरने के लिए उम्मीदवार कागजात पूरे करवाने की भागदौड़ करते नजर आए। उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लेना चाहते थे कि उनके फार्म में किसी प्रकार की कमी ना रह जाए। अंतिम दिन उपमंडल के गांव पाजू खुर्द के निरंजन खर्ब के मुकाबले कोई नामाकंन नहीं आया

अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की करें पालना : अतिरिक्त उपायुक्त एव रिटर्निंग अधिकारी साहिल गुप्ता

और उसे सर्वसम्मति से सरपंच चुन लिया गया। इसी प्रकार ब्लाक समिति के वार्ड नंबर 11 में गांव निमनाबाद निवासी गुरविंद्र सिंह के सामने किसी ने फार्म नहीं भरा और उसे सर्वसम्मति से ब्लाक समिति सदस्य चुन लिया गया। बुधवार को आई फाईनल लिस्ट में ब्लाक समिति के कुल 25 वार्डों में वार्ड नंबर 1 से कुल 5 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 2 से कुल 9 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 3 से कुल 6 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 4 से कुल 7 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 5 से कुल 2 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 6 से कुल 3 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 7 से कुल 4 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 8 से कुल 4 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 9 से कुल 3 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 10

यमुनानगर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या:पांसरा फाटक के पास जंगल में मिला खून से लथपथ शव; मृतक की पहचान नहीं

से कुल 4 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 11 से कुल 1 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 12 से कुल 6 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 13 से कुल 6 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 14 से कुल 6 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 15 से कुल 6 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 16 से कुल 2 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 17 से कुल 5 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 18 से कुल 6 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 19 से कुल 8 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 20 से कुल 5 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 21 से कुल 3 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 22 से कुल 8 उम्मीदवारों,

यमुनानगर में तेजधार हथियार से वार कर हत्या:पांसरा फाटक के पास जंगल में मिला खून से लथपथ शव; मृतक की पहचान नहीं

वार्ड नंबर 23 से कुल 3 उम्मीदवारों, वार्ड नंबर 24 से कुल 5 उम्मीदवारों तथा वार्ड नंबर 25 से कुल 8 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए है। इनमें से वार्ड नंबर 11 में बीसीए वर्ग से गुरविंद्र सिंह निवासी निमनाबाद को सर्वसम्मति से ब्लाक समिति सदस्य चुन लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *