गांव रोझला माईनर में महिला का शव मिलने का मामला

परिजनों ने ससुरालियों पर लगाए हत्या करने के आरोप

एस• के • मित्तल 
सफीदों,        उपमंडल के गांव रोझला में से गुजर रही माईनर में महिला सुजाता (28) का शव मिलने के मामले में मृत्तक महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने के आरोप लगाए है। वीरवार को मृत्तक महिला सुजाता के परिजन नगर के नागरिक अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष जांच करके दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की। अस्पताल में पहुंचे परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी सुजाता को ससुराल जनों के द्वारा मिलकर मारा गया है। उनकी बेटी कब और कैसे मरी इसकी खबर भी ससुरालियों ने उन्हे नहीं दी। कहीं से इस बाबत खबर मिलने के बाद वे आज सफीदों पहुंचे हैं।
परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी मानसिक रूप से विक्षप्त नहीं थी। जिस माईनर में सुजाता की लाश मिली है वह माइनर उसके घर से मात्र 80 फूट की दूरी पर है। इस मामले में उनके दामाद प्रवेश व सारे परिवार का हाथ है। परिजनों की मांग थी कि सुजाता के शव का पोस्टमार्टम गहनता से किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। वहीं मृत्तक महिला के पति प्रवेश ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे रात को खाना वगैरह खाकर सो गए थे। रात को वह पेशाब करने के लिए उठा तो मौके पर सुजाता सोई हुई नहीं मिली। उसने अपने भाई व पड़ोसियों को उठाया तथा उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद पड़ौसियों को सुजाता की लाश माईनर में पड़ी हुई मिली है। प्रवेश का कहना था कि एक मामले में उसका व परिवार का कोई हाथ नहीं है। वह अपने बसे-बसाए घर को क्यों उजाड़ेगा। बताया जाता है कि प्रवेश और सुजाता की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व हुई थी और इनके तीन बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *