सफीदों में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

 

 

एस• के• मित्तल       

सफीदों, नगर के रामलीला मैदान में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। दशहरा कमेटी के द्वारा इस पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी। कमेटी के द्वारा रामलीला मैदान में रावण का पूतला स्थापित किया गया। दिनभर क्षेत्रभर से यहां पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

रोहतक में लगा रावण का दरबार: CM व मंत्रियों ने दिया सवालों का जवाब, दशहरे पर सरकार का पुतला फूंका

इस पर्व को लेकर रामलीला मैदान के आसपास विशेष रौनक देखने को मिली। खानपान व जलेबी की विशेष दुकानें सजी हुईं थी तथा यहां पर लगे बाजार में लोगों ने जमकर खरीददारी की। सांय को नगर की अनेक हनुमान टोलियां पूरे गाजे-बाजे के साथ रामलीला मैदान पहुंची।

फसल अवशेष जलाने पर 6 किसानों को दिया नोटिस: अगर पिछले रिकार्ड से मैच हुआ किसान का नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई, 15 हजार रुपए तक हो सकता है जुर्माना

सांय को श्रीराम, लक्ष्मण व सीता की शोभायात्रा आयोजन स्थल पर पहुंची। उसके उपरांत रावण का दहन कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *