खरकगागर गांव में मां दुर्गा प्रतीमा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

 

फेरी में महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, उपमंडल के गांव खरकगागर स्थित मंदिर में मां दुर्गा प्रतीमा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्वान ब्राह्मणों ने पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना व उपासना की। उसके उपरांत प्रतीमा को मंदिर में विराजमान करने से पहले पूरे गांव में मूर्ति की परिक्रमा करवाई गई।

पानीपत में आगजनी की बड़ी घटना: लूसी वाली गली में वेस्ट गोदाम में लगी आग; 5 मकान भी आए चपेट में, क्षेत्र कराया खाली

 

नगर परिक्रमा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। परिक्रमा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण करके तथा भजनों की धून पर नाचते-गाते हुए चल रहीं थी। नगर परिक्रमा के उपरांत मंत्रोचारण के बीच मां भगवती की प्रतीमा को मंदिर में स्थापित कर दिया गया। इस मौके पर आयोजित हवन में श्रद्धालुओं ने आहुति डालकर सुख-समृद्धि की कामना की।

रोहतक में लगा रावण का दरबार: CM व मंत्रियों ने दिया सवालों का जवाब, दशहरे पर सरकार का पुतला फूंका

 

उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें असंख्य श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामफल कुंडू, गोपाला, जोगिंद्र, अमित कुंडू, प्रदीप शर्मा, मंगल शर्मा, पवन कुंडू, राजेंद्र शर्मा, कुलदीप कुंडू, रणवीर कुंडू व किशन फौजी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!