खड़गे ने PM सेल्फी बूथ को पैसे की बर्बादी बताया: RTI की कॉपी शेयर की, जिसमें मोदी के कटआउट की कीमत 6.25 लाख बताई गई

खड़गे ने PM सेल्फी बूथ को पैसे की बर्बादी बताया: RTI की कॉपी शेयर की, जिसमें मोदी के कटआउट की कीमत 6.25 लाख बताई गई

मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर स्टार्ट अप इंडिया थीम पर बना एक सेल्फी पॉइंट।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 26 दिसंबर (मंगलवार) को कहा कि रेलवे स्टेशनों पर पीएम मोदी की तस्वीरों के साथ सेल्फी बूथ इंस्टॉल करना टैक्सपेयर्स के पैसों की बर्बादी है, जबकि गैर भाजपा शासित राज्य मनरेगा फंड का इंतजार कर रहे हैं।

हर घर संपर्क के लिए चलाया जाएगा जनजागरण अभियान: जितेन्द्र देशवाल

खड़गे ने एक्स पर लिखा- मोदी सरकार के सेल्फ ऑब्सेश्ड प्रमोशन की कोई सीमा नहीं है। आर्म्ड फोर्सेस को प्रधानमंत्री के कट-आउट के साथ 822 सेल्फी पॉइंट बनाने का आदेश दिया है, इससे देश के बहादुर सैनिकों के खून और बलिदान का राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है। मोदी सरकार ने सूखा और बाढ़ से जूझ रहे राज्यों की मदद नहीं की। लेकिन ऐसे चुनावी स्टंट्स पर जनता का पैसा खर्च करने का साहस सिर्फ मोदी जी के पास है।नवनियुक्त जिला ड्रग नियंत्रक अधिकारी ने ली दवा विक्रेताओं की बैठक

खड़गे ने एक्स पर एक RTI की कॉपी भी शेयर की। इसमें मध्य रेलवे के उन स्टेशनों की लिस्ट है, जहां सेल्फी बूथ इंस्टाल किए गए हैं। RTI में दी गई जानकारी के मुताबिक, A कैटगरी के स्टेशनों पर अस्थायी सेल्फी बूथ लगाए गए हैं, जिसकी लागत 1.25 लाख रुपए है। वहीं, C कैटगरी के स्टेशनों पर 6.25 लाख रुपए की लागत से सेल्फी बूथ बनाए गए हैं। RTI से मिली जानकारी के मुताबिक सेल्फी बूथ इंस्टाल्ड स्टेशन में मुंबई डिवीजन के 10 स्टेशन शामिल हैं। जिसमें टेंपरेरी बेसिस पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशन, कल्याण जंक्शन, घाटकोपर, ठाणे, कुर्ला, डोम्बिवली रेलवे स्टेशन शामिल हैं। परमानेंट बेसिस पर कर्जत, कसारा, लोनावला, इगतपुरी रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

ऐसे ही भुसावल डिवीजन में टेंपरेरी बेसिस पर 6 स्टेशन हैं और परमानेंट बेसिस पर 4 स्टेशन पर सेल्फी बूथ लगाए गए हैं। इसके अलावा नागपुर, सोलापुर, और पुणे डिवीजन में भी टेंपरेरी बेसिस पर 6-6 स्टेशन हैं और परमानेंट बेसिस पर 4-4 स्टेशन पर सेल्फी बूथ लगाए गए हैं।

तस्वीरों में देखिए सेल्फी पॉइंट्स…

ऐसे ही कई कटआउट्स अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर लगाए गए हैं।

ऐसे ही कई कटआउट्स अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर लगाए गए हैं।

इस सेल्फी पॉइंट में भाजपा ने हर घर जल योजना के बारे में बताया है। दावा है कि पिछले 4 सालों में योजना के तहत 5 करोड़ घरों तक पानी पहुंचा।

इस सेल्फी पॉइंट में भाजपा ने हर घर जल योजना के बारे में बताया है। दावा है कि पिछले 4 सालों में योजना के तहत 5 करोड़ घरों तक पानी पहुंचा।

ऐसे ही एक सेल्फी पॉइंट में भारत की कोरोना वैक्सीन, यूपीआई, और योगा को चिन्हित किया गया है।

ऐसे ही एक सेल्फी पॉइंट में भारत की कोरोना वैक्सीन, यूपीआई, और योगा को चिन्हित किया गया है।

न्यू इंडिया-क्लीन इंडिया के थीम पर रेलवे स्टेशन में इंस्टाल्ड PM सेल्फी बूथ।

न्यू इंडिया-क्लीन इंडिया के थीम पर रेलवे स्टेशन में इंस्टाल्ड PM सेल्फी बूथ।

ये खबरें भी पढ़ें…

सेना से सरकारी योजनाओं का प्रचार कराने का मामला: रक्षा मंत्रालय ने 9 शहरों में सेल्फी पॉइंट बनाने को कहा; कांग्रेस बोली- ये शर्मनाक

कांग्रेस ने सरकार की इस प्रस्तावित योजना को शर्मनाक बताया था।

कांग्रेस ने सरकार की इस प्रस्तावित योजना को शर्मनाक बताया था।

सरकार ने नारी सशक्तिकरण, उज्ज्वला, आत्मनिर्भर और सक्षम भारत जैसी फ्लैगशिप योजनाओं को जनता के बीच ले जाने के काम में सैन्य और रक्षा प्रतिष्ठानों को शामिल करने की योजना बनाई है। इसे लेकर रक्षा मंत्रालय ने थलसेना, वायुसेना और नौसेना के अलावा DRDO व BRO को 9 शहरों में सेल्फी पॉइंट्स बनाने को कहा है

कैंट के रेलवे स्टेशन पर पीएम के कटआउट के साथ लगे सेल्फी बूथ

कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तरफ से सेल्फी बूथ लगाए गए हैं। इन बूथ पर प्रधानमंत्री का कटआउट लगा हुआ है। इस कटआउट के साथ यात्री सेल्फी लेंगे। इन बूथों में से एक को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन एंड पीएम आवास योजना के तहत व दूसरे को स्किल इंडिया के तहत लगाया गया है। एक बूथ यूटीएस काउंटर के पास व दूसरा मेन गेट के पास लगाया गया है।

 

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *