केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज रोहतक में: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की लेंगे, छोटूराम स्टेडियम का भी करेंगे निरीक्षण

 

केन्द्रीय बंदरगाह, शिपिंग, जलमार्ग एवं आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शनिवार को रोहतक पहुंचेंगे। शाम करीब 4 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में जिला स्तरीय दिशा अर्थात जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेंगे। साथ ही सर छोटूराम स्टेडियम का भी दौरा करेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा चुकी हैं। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के लोकसभा सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा सह-अध्यक्ष होंगे। वहीं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा एवं दीपेंद्र सिंह हुड्डा समिति के सदस्य होंगे। साथ ही संबंधित अधिकारी भी बैठक में उपस्थिति रहेंगे। ताकि अधिकारियों को भी उचित दिशा निर्देश दिए जा सके। बैठक में भी कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। ताकि उन मुद्दों पर विचार विमर्श करके विकास के कार्य करवाए जा सके। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेने के बाद सर छोटूराम स्टेडियम में पहुंचेंगे।

वन महोत्सव में डीसी बोले:: मानव जीवन और पर्यावरण संतुलन स्थापित करने में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान, इसलिए हम अधिक से अधिक पौधे लगाएं

जलभराव का रहा है मुद्दा
थोड़ी से बरसात में शहर जलमग्न हो जाता है। इसलिए नगर निगम के पार्षदों की बैठक में भी जलभराव का मुख्य मुद्दा रहा था। जिसका हल नहीं होने को लेकर बैठक ही शांतिपूर्वक पूर्ण नहीं हो पाई थी। शहर में जगह-जगह जलभराव की शिकायतें देखने को मिल रही हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ।

 

खबरें और भी हैं…

.
रेवाड़ी में देसी कट्‌टे के साथ 2 गिरफ्तार: जिंदा कारतूस भी मिला; कालूवास रोड पर वारदात करने की फिराक में थे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *