कार्रवाई: कंगनपुर में घर से फोन व नगदी चुराने का आरोपी गिरफ्तार

 

जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल व नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखबीर सिंह पुत्र राजपाल निवासी कंगनपुर जिला सिरसा के रूप में हुई है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि मामला सदर थाना होने की वजह से आगामी कार्रवाई के लिए सदर सिरसा पुलिस को सौंप दिया गया है।

फतेहाबाद में दो पक्षों में तनाव: पुलिस छावनी में बदला गांव रत्ताखेड़ा; अंबेडकर भवन की जमीन पर दलितों-सिखों में तनातनी

पकड़े गए आरोपी से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत मे पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। सीआईए प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक वारदातों तथा उसके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मकान मालिक राजकुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी कंगनपुर की शिकायत पर सदर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

 

खबरें और भी हैं…

.

दोस्त पर ताबड़तोड़ फायरिंग: यमुनानगर में लड़की को लेकर भिड़े दो युवक; एक को टांग में लगी 2 गोलियां, पंचकूला से आए थे
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *