कर्मचारियों की बदली के विरोध में किया प्रदर्शन

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, बिजली कर्मचारियों की बदली के विरोध में एचएसईबी वर्कस यूनियन सब-अर्बन बिजली कर्मचारियों ने एसडीओ कार्यालय के बाहर सोमवार को धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। इस धरने की अध्यक्षता यूनियन के कोषाध्यक्ष संजय शर्मा और संचालन वित्त सचिव कप्तान सिंह ने किया।

50 घंटे की मशक्कत के बाद हांसी के पास मिला बच्चे नेहार का शव नदी की पटरी-पटरी चलकर परिजनों ने किया नेहार को तलाश

प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि इस धरने का मुख्य कारण एलएम दलेर सिंह और मोहन सिंह की गलत नीति से बदली किया जाना है। उन्होंने कहा कि निगम मेनेजमेंट कर्मचारिओं को तंग करना बंद करे अन्यथा आंदोलन एक बड़े रूप में बदल जाएगा। यूनियन किसी भी कर्मचारी के साथ भेदभाव नहीं होने देगी।

अंबाला में आज से कोरोना मॉक ड्रिल शुरू: स्वास्थ्य मंत्री विज कैंट में तैयारियों का जायजा लेंगे; एक्टिव केस की संख्या 56 पहुंची

अगर इन कर्मचारियों की बदली के आदेशों को रद्द नहीं किया गया तो एचएसईबी यूनियन बड़ा आंदोजन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी निगम की होगी। इस मौके पर अनिल इंदल, सीताराम, जयभगवान, सुरेंद्र सिंह, एएफएम रोहतास, कपिल शर्मा, अशोक शर्मा, एएफएम संदीप, सुनील धीमान, राजेश आसन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *