उदयपुर हत्याकांड पर बबीता के 3 ट्वीट: पहलवान बोलीं- यह आतंकी वारदात, गहलोत और कांग्रेस के मुस्लिम प्रेम का परिणाम

 

 

भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले कन्हैया लाल तेली की निर्मम हत्या पर अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फौगाट ने ट्वीट किया कि उदयपुर में हुई घटना से मन बहुत दुखी है। मैंने यह वीडियो देखा और स्तब्ध रह गई।

अमेरिका के रो वी वेड निरस्त: फेसबुक, इंस्टाग्राम गर्भपात की गोलियों से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट को हटा दें

यह घटना एक आतंकवादी वारदात है, जो अशोक गहलोत और कांग्रेस के मुस्लिम प्रेम और तुष्टिकरण का परिणाम है। कल जो लिब्रांडू जमात जुबैर के समर्थन में अपनी छाती पीट रही थी, आज वह कहां है।

बबीता ने दूसरे ट्वीट में कहा कि और कितनी कुर्बानियां देनी होंगी। भाईचारा निभाने के लिए? तुम भाईचारा निभाते रहना और वह तुम्हें चारा बनाते रहेंगे। कुछ कहानियां ऐसी हैं, तुम सहते रहना, वह जुल्म करते रहेंगे। जागो हिंदुओं जागो, अब नहीं तो फिर कब जागोगे।

बबीता ने तीसरे ट्वीट में लिखा कि यह मेरा हिंदुस्तान है। यहां हिंदुओं की जान मायने रखती है।

बता दें कि इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके कहा था कि 17 जून को सिर काटने की धमकी देने के बाद राजस्थान के उदयपर में सरे बाजार युवक का गला काटकर वीडियो बनाकर वायरल करना राजस्थान की कांग्रेस सरकार की पूर्ण असफलता है।

 

खबरें और भी हैं…

.
सीवरेज मेनहोल में उतरे 2 किसानों की मौत: हिसार के गंगवा में हादसा; बुधवार सुबह मिला मदन का शव; जहरीली गैस से मौत

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *