आरबीएसके स्कीम के तहत बीमार बच्चों की करवाई सफल सर्जरियां

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अतंर्गत इलाके के बीमार बच्चों की पहचान करके उनको इलाज देने के साथ उनकी गंभीर सर्जरियां भी करवाई जा रही हैं।

रेहड़ी वाले से लूटपाट के दोषी को 3 साल कैद: जींद कोर्ट ने 3 हजार जुर्माना भी ठोका, चाकू दिखाकर छीने थे 6 हजार

इसके लिए नागरिक अस्पताल के अंतर्गत मोबाइल हैल्थ टीम में कार्यरत्त डा. शुभम, डा. प्रिति सिंधू, एएनएम प्रवीन, औषाधाकार विक्रम सिंह प्रतिदिन आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सरकारी स्कूलों में दौरे करके बीमार बच्चों की पहचान करके उनको इलाज दे रहे हैंं और अगर जरूरत हो तो आप्रेशन के लिए उनके रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। डा. शुभम ने बताया कि अब तक टीम द्वारा 22 बच्चों की सफल सर्जरियां करवाई जा चुकी हैं।

  1. सोनीपत में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन: बाइक सवारों के पीछे दौड़ी तो गिर पड़ी; सवा लाख रुपए कीमत थी

जिनमें दिल का छेद, पैरों का टेढ़ापन, आंखों का भेंगापन, जन्मजात बहरापन, मोतियाबिंद, कटे हुए होठ व तालू के आप्रेशन शामिल हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर किसी को इस प्रकार के बच्चों का पता चले तो वे तत्काल उसका रजिस्ट्रेशन नागरिक अस्पताल सफीदों में करवाकर इस मुहिम का हिस्सा बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *