आदमपुर उपचुनाव: जीत का भव्य जश्न- हलके में 40 साल में पहली बार कमल खिला

आदमपुर उपचुनाव के रविवार को घोषित हुए नतीजे एक बार फिर स्व. भजनलाल परिवार के हक में आए। अब उनकी तीसरी पीढ़ी आदमपुर विधानसभा के जरिए सत्ता की राजनीति आरंभ करने जा रही है। भव्य की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर रंग गुलाल लगाते हुए होली खेली एवं आतिशबाजी कर दीपावली के 12 दिन बाद फिर दीपावली मनाई।

जुंडला अनाज मंडी धान घोटला: चार दिन के रिमांड में भी मंडी सचिव से कुछ नहीं उगलवा पाई पुलिस, भेजा न्यायिक हिरासत में

कहा, आदमपुरवासियों ने जो मान-सम्मान और आशीर्वाद दिया है, उसे वे ताउम्र याद रखेंगे और हलके के स्वर्णिम दौर को हर हालात में वापिस लाएंगे। विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए हिसार महाबीर स्टेडियम में जाने से भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई, पूर्व कुलदीप बिश्नोई व रेनुका बिश्नोई ने आदमपुर के गांव सीसवाल स्थित प्राचीन शिवालय धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया एवं पूजा अर्चना की।

चुनाव में विजय घोषित होने के बाद बगला, काबरेल सीसवाल होते हुए प्राचीन शिवालय धाम पहुंचे और भगवान भोलेनाथ के सामने नतमस्तक हुए। उसके बाद आदमपुर बिजलीघर के सामने अपने दादा चौधरी भजनलाल की समाधि पर पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

अंबाला में टेलर की दुकान में लगी आग: मशीनें और कपड़े जलकर हुए राख; पड़ोसियों ने बाल्टियों से पाया काबू

इसके बाद भव्य बिश्नोई, कुलदीप बिश्नोई, उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई, माता जसमा देवी, फतेहाबाद से विधायक दूड़ाराम व अन्य पारिवारिक सदस्यों खुले वाहन में सवार होकर हजारों समर्थकों सहित आदमपुर बाइपास से हाई स्कूल रोड, क्रांति चौक, मेन बाजार, एडिशनल मंडी होते हुए नई अनाज मंडी में अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे और जनता का धन्यवाद किया। अनेक जगहों पर भव्य बिश्नोई व कुलदीप बिश्नोई का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

 

खबरें और भी हैं…

.

ट्विटर ने कुछ देशों में $7.99/माह पर ब्लू चेकमार्क सब्सक्रिप्शन रोल आउट किया, और अपडेट जल्द ही कहते हैं
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *