अंबाला में मुन्ना भाई की आज कोर्ट में पेशी: जीजा की जगह देने आया था CET एग्जाम; TGT मैथ टीचर 7 साल से चल रहा सस्पेंशन

अंबाला में जीजा की जगह CET (ग्रुप-D) एग्जाम देने पहुंचे साले को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
करनाल के गांव बुटाना निवासी प्रदीप पुत्र रमेश कुमार अंबाला सिटी के PKR जैन पब्लिक स्कूल में अपने जीजा गांव भोगपर थाना रादौर (यमुनानगर) निवासी विनोद कुमार की जगह एग्जाम देने पहुंचा था। यहां बायोमैट्रिक में पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ बलदेव नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रदीप कुमार TGT मैथ टीचर है, जो 7 साल से अंडर सस्पेंशन चल रहा है। वह प्राइवेट नौकरी करने वाले अपने जीजा विनोद की जगह एग्जाम देने के लिए अंबाला पहुंचा था।

2 साल में 5 शहरों में चलेगी स्काई बस: इनमें वाराणसी और गुरुग्राम शामिल; साल के अंत तक गोवा के मडगांव में होगा ट्रायल रन

दोस्ती के चक्कर में नौकरी गंवा बैठा हिसार का आशीष
एग्जाम के पहले दिन हिसार के जिस आशीष कुमार को अंबाला सिटी के NCC सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दोस्त की जगह एग्जाम देते पकड़ा था वह PWD एंड BR में क्लर्क है। आरोपी आशीष अपने दोस्त गांव उकलाना निवासी सुनील कुमार की जगह एग्जाम देने पहुंचा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अंबाला सेंट्रल जेल भेज दिया है। ऐसे में अब आशीष की नौकरी जाना लाजमी है।

.
World Cup: Like Sachin Tendulkar in 2011, Virat Kohli carries Team India on his shoulders

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *