PM मोदी का आज दो राज्यों का दौरा: केरल में दो रैलियां करेंगे; शाम को तमिलनाडु जाएंगे; 27 दिन बाद दक्षिण का दौरा

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi LIVE | Narendra Modi Kerala Rally Speech LIVE Update Lok Sabha Election

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी ने रविवार को कर्नाटक के मंगलुरु में रोड शो निकाला।

PM नरेंद्र मोदी आज दो राज्यों का दौरा करेंगे। पहले वह केरल में दो रैलियां करेंगे। फिर तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सोमवार सुबह वह त्रिशूर जिले के अलाथुर निर्वाचन क्षेत्र के कुन्नामंगलम जाएंगे। पीएम यहां अलाथुर और त्रिशूर में चुनाव लड़ रहे NDA कैंडीडेट टी एन सरासु और सुरेश गोपी के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।

इसके बाद मोदी तिरुवनंतपुरम जिले के कट्टक्कडा जाएंगे। कट्टक्कडा में, मोदी अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्रों से NDA के बैनर तले चुनाव लड़ रहे दो केंद्रीय मंत्रियों वी मुरलीधरन और राजीव चंद्रशेखर के लिए प्रचार करेंगे। शाम पांच बजे के करीब मोदी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

PM मोदी 27 दिन बाद फिर दक्षिण के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिन बाद फिर से दक्षिण भारत के दौरे पर आ रहे। इससे पहले पीएम ने 15-19 मार्च के बीच केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में चुनावी रैलियां की थीं।

केरल में पीएम मोदी का यह छठवां दौरा
केरल में पीएम मोदी का यह छठवां दौरा है। वह आखिरी बार 19 मार्च को केरल आए थे जब उन्होंने पलक्कड़ जिले में एक रोड शो किया था। वहीं 15 मार्च को पीएम ने पथानामथिट्टा में रैली की थी। इससे पहले मोदी ने जनवरी में दो बार और फरवरी में एक बार राज्य का दौरा किया था।

दक्षिण भारत में मोदी की पिछली 5 रैलियां…

14 अप्रैल: पीएम ने कर्नाटक के मैसूरू में रैली की, मंगलुरु में रोड शो

पीएम मोदी ने कर्नाटक के मंगलुरु में रोड शो किया।

पीएम मोदी ने कर्नाटक के मंगलुरु में रोड शो किया।

पीएम मोदी ने रविवार (14 अप्रैल) को कर्नाटक का दौरा किया। उन्होंने मैसुरु में जनसभा में कहा कि इंडी अलायंस के लोग सनातन को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश करना चाहते हैं, लेकिन जब तक मोदी है, जब तक मोदी के साथ आपका आशीर्वाद है, ये नफरती ताकतें कभी भी सफल नहीं होंगी। 2024 का लोकसभा चुनाव अगले 5 साल नहीं, बल्कि 2047 के विकसित भारत का भविष्य तय करेगा। पूरी खबर पढ़ें…

19 मार्च: तमिलनाडु में पीएम का INDI गठबंधन पर निशाना, केरल में रोड शो निकाला

पीएम मोदी ने 19 मार्च को केरल के पलक्कड़ में रोड शो किया था।

पीएम मोदी ने 19 मार्च को केरल के पलक्कड़ में रोड शो किया था।

​​​​​​19 मार्च को पीएम ने पहले केरल के पलक्कड़ में रोड शो किया था। इसके बाद तमिलनाडु के सेलम में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए 17 मार्च की INDI अलायंस की रैली का जवाब दिया था। उन्होंने कहा- I.N.D.I.A वाले हिंदू धर्म का बार-बार अपमान करते हैं। हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, DMK और कांग्रेस इस शक्ति का विनाश करना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

18 मार्च: मोदी ने तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक का दौरा किया, रोड शो भी निकाला

18 मार्च को पीएम ने पीएम ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में चार किमी लंबा रोड शो निकाला था।

18 मार्च को पीएम ने पीएम ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में चार किमी लंबा रोड शो निकाला था।

पीएम मोदी ने 18 मार्च को तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा किया था। तेलंगाना के जगतियाल में जनसभा को संबोधित किया। वहीं कर्नाटक के शिवमोगा में कहा- कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं कि नारी शक्ति मोदी की साइलेंट वोटर है। लेकिन मेरे देश की नारी शक्ति वोटर नहीं, बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है। दिन के अंत में पीएम ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में चार किमी लंबा रोड शो निकाला। पढ़ें पूरी खबर…

17 मार्च- आंध्र में मोदी बोले: कांग्रेस गठबंधन को इस्तेमाल करके फेंक देती है, इसीलिए INDI गठबंधन बना

आंध्र प्रदेश के पलनाडु में 17 मार्च को NDA की रैली में PM नरेंद्र मोदी ने कहा- NDA में हम सबको साथ लेकर चलते हैं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसका एक ही एजेंडा है गठबंधन के लोगों को यूज एंड थ्रो करना। आज कांग्रेस के लोगों को भले ही मजबूरी में INDI गठबंधन बनाना हो, लेकिन इनकी सोच वही है। पूरी खबर पढ़ें…

16 मार्च- तेलंगाना में PM बोले: लोग BRS के खिलाफ गुस्से से भरे, जनता फिर से मोदी को लाएंगे

लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मार्च को तेलंगाना के नगरकुर्नूल में रैली की। पीएम ने यहां लोगों से कहा कि तेलंगाना के लोग BRS के खिलाफ गुस्से से भरे हुए हैं। लोगों ने मोदी को फिर से लाने का फैसला सुना दिया है। पूरी खबर पढ़ें…

15 मार्च- तमिलनाडु में PM बोले: BJP का प्रदर्शन I.N.D.I. गठबंधन का घमंड तोड़ देगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 मार्च को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भी जनसभा की। PM ने कहा- आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है। तमिलनाडु में भाजपा का प्रदर्शन इस बार DMK और कांग्रेस के INDI गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा। पूरी खबर पढ़ें…

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *