IIT गुवाहाटी का छात्र हॉस्टल में मृत मिला: पुलिस को सुसाइड की आशंका, पिता का आरोप- रैगिंग के बाद बेटे की हत्या हुई

गुवाहाटी39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IIT गुवाहाटी का एक स्टूडेंट अपने हॉस्टल में मृत मिला है। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। वहीं परिजन ने रैगिंग के बाद हत्या का आरोप लगाया है। मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले में मोहनपुर गांव का रहने वाला था। 20 वर्षीय सौरभ, B.Tech फर्स्ट ईयर का कंप्यूटर साइंस का विद्यार्थी था।

मृत छात्र सौरभ बीटेक फर्स्ट ईयर का विद्यार्थी था और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था।

मृत छात्र सौरभ बीटेक फर्स्ट ईयर का विद्यार्थी था और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था।

यह है पूरा मामला
पुलिस ने बताया- घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे की है। मृतक का रूममेट क्लास के लिए गया था। उसी समय छात्र ने यह कदम उठाया। इसके बाद उसके रूममेट और सिक्योरिटी गार्ड्स को इसका पता चला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या की आशंका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ साफ हो पाएगा।

वहीं मृतक के पिता ने इसे हत्या बताते हुए संस्थान पर लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा- ये सीधे तौर पर हत्या है, लेकिन IIT प्रशासन इसे सुसाइड में बदलने की कोशिश कर रहा है। संस्थान में कई बार बेटे के साथ रैगिंग हुई। उसने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन संस्थान ने उस पर ध्यान नहीं दिया।

संस्थान ने आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि, छात्र की मौत पर दुख जताया है और परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

जनवरी में होटल में मृत मिली थी संस्थान की छात्रा

​​​​​​​इससे पहले जनवरी में IIT गुवाहाटी की छात्रा ऐश्वर्या पुल्लुरी होटल के एक कमरे में मृत मिली थी। छात्रा अपने तीन दोस्तों के साथ न्यू ईयर की पार्टी करने के लिए 31 दिसंबर की संस्थान से 25 किमी. दूर गुवाहाटी गई थी। इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में बीटेक फोर्थ ईयर की छात्रा तेलंगाना की रहने वाली थी।

पुलिस ने बताया था- उन्होंने होटल की ऑनलाइन बुकिंग की थी। आधी रात के बाद नशे में चारों लोग होटल पहुंचे थे। अगली सुबह लड़की को उसके दोस्त ने होटल रूम के टॉयलेट में बेहोश पाया था। लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ये खबरें भी पढ़ें…

मां से बात करने के 2 घंटे बाद लगाई फांसी:IIT-BHU सुसाइड केस में आज होगा छात्र के शव का पोस्टमार्टम

IIT-BHU में बुधवार को B-Arch 5th सेमेस्टर के छात्र उत्कर्ष राज (23) के सुसाइड ने हर किसी को हैरान कर दिया है। उत्कर्ष की मां ने आखिरी बार दोपहर 3 बजे के आसपास फोन पर बात की थी, उसके बाद मोबाइल पर रिंग बजती रही और फोन नहीं उठा। सूत्रों के मुताबिक, मां ने उत्कर्ष को कहीं बाहर जाने की बात कही थी। इसके बाद परिजनों ने कॉल किया तो उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। जबकि, इससे पहले उसने इंस्टा पर स्टेटस अपडेट किया था। पूरी खबर पढ़े…

सुसाइड करने वाले IIT स्टूडेंट का परिवार बोला- भेदभाव हुआ:कहा- साथी जाति पर प्रताड़ित करते थे; होस्टल बिल्डिंग से कूदकर दी थी जान

IIT बॉम्बे के स्टूडेंट दर्शन सोलंकी के सुसाइड करने के तीन दिन बाद उसकी बहन और चाची ने उसके दोस्तों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- दर्शन ने बताया था कि उसके दोस्त उसके साथ जातिगत भेदभाव करते थे। हालांकि IIT बॉम्बे की अथॉरिटी ने कहा कि कैंपस में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता। पूरी खबर पढ़े…

IIT-बॉम्बे के स्टूडेंट दर्शन सोलंकी सुसाइड केस…आरोपी को जमानत:कोर्ट ने कहा- सुसाइड नोट में लगाए गए आरोप सजा देने के लिए काफी नहीं​​​​​​​

IIT बॉम्बे के स्टूडेंट दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में गिरफ्तार आरोपी अरमान खत्री को जमानत मिल गई है। मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि सोलंकी को जातिगत भेदभाव के आधार पर परेशान किया गया था या उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़े…

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *