Advertisement
सफीदों, (एस• के• मित्तल): नगरपालिका सफीदों के तत्वावधान में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर की सब्जी मंडी में प्लास्टिक रोको अभियान चलाया गया। इस मौके पर आईईसी एक्टिविटीज टीम लीडर मोहन लाल ने लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बतलाया। इस अवसर पर लोगों को जागरूकता पोस्टर भी बांटे गए। मोहन लाल ने कहा कि हर किसी को कचरा खुले में नहीं डालना चाहिए। अपने घर व प्रतिष्ठान पर डस्टबीन रखना चाहिए। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग से रखना चाहिए। उस कचरे को खुले में ना डालकर सिर्फ नगरपालिका की ओर से आने वाली कूड़ा गाड़ी में ही डालें ताकि आसपास का वातावरण स्वच्छ व शुद्ध रहे। इस मौके पर डा. बलवान सिंह, सोनिया व मिनाक्षी विशेष रूप से मौजूद रहे।
यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=lWn2b_bwcNb-R396
Advertisement