477 बोतल अवैध ठेका शराब देशी,अंग्रेजी व बीयर सहित आरोपी काबू

एस• के• मित्तल
जींद,    जींद पुलिस ने थाना जुलाना के एरिया गांव किनाना रेलवे स्टेशन से लगते बुराडेहर की ओर जाने वाले रास्ते पर बने लोहे के खोखे से एक आरोपी को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया है। आरोपी हरिओम वासी बुराडेहर को काबू कर खोखे में अवैध रूप से रखी हुई ठेका शराब देसी, अंग्रेजी व बीयर  की 477 बोतलों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। थाना जुलाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसंधान अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम से सूचना प्राप्त हुई थी कि किनाना रेलवे स्टेशन के पास बुराडेहर की ओर जाने वाले रास्ते पर रजवाहा के नजदीक से अवैध शराब बरामद हुई है जिस पर एएसआई कुलदीप सिंह पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे व आरोपी हरिओम वासी बुराडेहर को काबू कर पास में बने खोखे को चेक किया तो उसमें ठेका शराब देशी, अंग्रेजी व बियर की बोतले पाई गई। जिनमें 31 बोतल बियर , 21 बोतल शराब अंग्रेजी बरामद की गई। अन्य 35 पेटी ठेका शराब देसी जिनमें 13 पेटी जगाधरी नंबर वन, 9 पेटी नया माल्टा ठेका शराब देसी, 13 पेटी मस्ती माल्टा ठेका शराब देसी, 19 पव्वे ठेका शराब देसी, 3 पव्वे शराब मिलाकर कुल 425 बोतल ठेका शराब बरामद की गई।
यह भी देखें:-

3 अप्रैल को सीएम की रैली को लेकर गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग जी ने दिया व्यापारियों को निमंत्रण… देखिए लाइव…

3 अप्रैल को सीएम की रैली को लेकर गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग जी ने दिया व्यापारियों को निमंत्रण… देखिए लाइव…

आरोपी हरिओम वासी बुराडेहर को काबू कर उससे लाइसेंस बारे पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। उसने बताया कि वह शराब के ठेके पर काम करता है। यहां ढांडा कंपनी गतौली द्वारा शराब की सप्लाई की जाती है और उसे यह लाइसेंस शुदा बताया गया है। पुलिस आरोपी हरिओम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *