110 लीटर लाहण सहित आरोपी काबू

एस• के• मित्तल
सफीदों,       सफीदों उपमंडल के गांव रोहड में छापेमारी करके पुलिस ने कच्ची शराब निकालते हुए 110 लीटर लाहण सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को काबू कर पुलिस ने थाना सदर सफीदों में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी देते हुए सफीदों सदर थाना प्रभारी उप-निरीक्षक कृष्ण कुमार ने  बताया कि पुलिस की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए रोहड नाका असंध रोड पर हाजिर थी कि एएसआई रणबीर सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव रोहड का रहने वाला सतनाम नाम का एक व्यक्ति गांव में बनाए अपने मकान पर ही कच्ची शराब निकालने का धंधा करता है जो आज भी शराब निकालने की तैयारी में है।
यह भी देखें:-

निकाय चुनाव का बजा बिगुल… कन्या कॉलेज की पूर्व छात्राएं राकेश जैन के पक्ष में क्यों कर रहीं कैंपेनिंग… देखे लाइव रिपोर्ट…

निकाय चुनाव का बजा बिगुल… कन्या कॉलेज की पूर्व छात्राएं राकेश जैन के पक्ष में क्यों कर रहीं कैंपेनिंग… देखे लाइव रिपोर्ट…

सुचना पर टीम ने देरी न करते हुए मौके पर रेड की तो देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक के ड्राम में लकडी से कुछ मिला रहा था जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की पर काबू कर लिया गया नाम पता पुछने पर उसने अपने नाम सतनाम बताया। उन्होने बताया कि आरोपी को 110 लीटर लाहण सहित काबू करके थाना सदर सफीदों में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवशयक कार्यवाही की जाएगी।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *