हिमाचल के पर्यटन कारोबारी बोले: दाल में नमक खपना चाहिए; सरकार ने तो कमर्शियल व्हीकल पर टैक्स लगाकर पूरी दाल ही काली बना दी

 

शिमला के रिज पर टहलते हुए पर्यटक

हिमाचल के पर्यटन कारोबारियों में सरकार के खिलाफ रोष पनपता जा रहा है। बाहरी राज्यों के कमर्शियल व्हीकल पर एडिशनल टैक्स के कारण टूरिज्म इंडस्ट्री को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। हजारों लोग बेरोजोगार बनकर घर पर बैठे हैं। इनके बार-बार आग्रह पर भी सरकार टैक्स को नहीं हटा रही।

 

टैक्सी-टैंपो व टूरिस्ट बसों पर टैक्स की वजह से पहाड़ों की

.
हिमाचल के पर्यटन कारोबारी बोले: दाल में नमक खपना चाहिए; सरकार ने तो कमर्शियल व्हीकल पर टैक्स लगाकर पूरी दाल ही काली बना दी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *