हरियाणा में बढ़ी नशा तस्करी, कुरुक्षेत्र में 25 किलो गांजे के साथ 2 महिलाओं समेत 3 गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र. हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तीन नशा तस्करों को काबू किया है. जिनमें दो महिलाओं और एक पुरुष संलिप्त मिले. पुलिस ने इनके कब्जे से 25 किलो 100 ग्राम गांजे की खेप बरामद की है. वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस ने अदालत से तीनों आरोपियों का रिमांड लेकर नेटवर्क खंगालने की तैयारी की हुई है.

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिस आधार पर दो रेडिंग टीमों का गठन किया गया, जिन्हें कामयाबी मिली. जिसपर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए. पहले मामले में आरोपी तरुण कुमार व बीरो देवी को काबू किया गया. उनके कब्जे से 22 किलो गांजा बरामद हुआ.

वहीं दूसरे मामले में महिला विमला देवी को 3 किलो 100 ग्राम गांजे सहित काबू किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों का सारा नेटवर्क खंगाला जाएगा कि वह कहां से सप्लाई लेकर आते थे और कहां कहां सप्लाई करते थे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला के निरीक्षक केवल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रेम चंद, सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार, मुख्य सिपाही आजाद सिंह, सतीश कुमार, गुरजीत कौर व चालक कर्मबीर सिंह की टीम मोहन नगर चौक पर मौजूद थी. पुलिस टीम को सूचना मिली कि शोरगीर बस्ती निवासी बीरो व मोहन नगर निवासी तरुण दोनों मिलकर गांजा पत्ती बेचते हैं. वह दोनों अपने साथ बैग में गांजा पत्ती लेकर रेलवे स्टेशन के सामने से सेक्टर 13 की तरफ रात के समय गांजा पीने वालों को गांजा पत्ती बेचते हैं. पुलिस टीम ने सेक्टर 13 के रेलवे स्टेशन के समीप नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू की इस दौरान इन्हें नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया.

Tags: Crime News, Haryana news

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *