स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, नगर के एंजल पैराडाइज प्री स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने लोगों को पेंटिंग्स बनाकर पृथ्वी की रक्षा करने और पेड़-पौधों को बचाने के लिए प्रेरित किया।

बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू मोर ने सरस्वती स्कूल सफीदों के वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम में प्रैस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा… देखिए लाइव…

स्कूल के डायरेक्टर देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि पृथ्वी और वन संरक्षण के प्रति बच्चों में जागरुकता देश के लिए शुभ संकेत है। प्रत्येक व्यक्ति का सामाजिक दायित्व है कि वह ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। शिक्षकों और छोटे-छोटे बच्चों ने पौधे लगाकर और पेंटिंग बनाकर लोगों को पर्यावरण बचाने का अच्छा संदेश प्रेषित किया है। यह निश्चित तौर पर समाज और राष्ट्र के लिए अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर हम सबको पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त और हरा-भरा बनाने के लिए संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर सतीश शर्मा, सोनिया भारद्वाज, रीना रानी, पूनम, मीना, सरोज, अंशु व बबली मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *