सीजेएम ने किया वन स्टॉप सैन्टर (सखी सैंटर) का निरीक्षण

अधिकारी सखी सैंटर में रह रही महिलाओं के लिए उपलब्ध करवाएं सभी प्रकार की सुविधाएं – सीजेएम रेखा

 

एस• के• मित्तल
जींद,    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री रेखा ने नागरिक हस्पताल जींद में स्थित सखी (वन स्टॉप सैंटर) का औचक निरीक्षण किया। वहां आने वाली दो सवाइवरों से वार्तालाप की  और उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर वहां मौजूद सैन्टर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी वार्तालाप की। सीजेएम रेखा ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान सखी (वन स्टॉप सैंटर) में कार्यरत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महिलाओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिशा- निर्देश भी दिए। प्राधिकरण सचिव ने सैंटर में कार्यरत्त कर्मचारियों से कोरोना प्रोटोकॉल और नियमों की पालना पर जानकारी ली और उन्होंने सैंटर मेें सम्पूर्ण स्वच्छता बनाए रखने व सवाइवर महिलाओं के रात्रि ठहराव के लिए प्रबंधों का निरीक्षण किया। सैंटर में रखे रजिस्टर की भी जांच की गई।
यह भी देखें:-

सफीदों बस स्टैंड पर प्राइवेट बस वालों की दादागिरी… रोडवेज के ड्राइवर को घसीटा… देखिए लाइव रिपोर्ट…

सफीदों बस स्टैंड पर प्राइवेट बस वालों की दादागिरी… रोडवेज के ड्राइवर को घसीटा… देखिए लाइव रिपोर्ट

प्राधिकरण की सचिव ने वन स्टॉप सैंटर में उपस्थित लोगों को आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक  अदालत के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आगामी 8 मार्च को जिला स्तर व उपमण्डल स्तर पर न्यायिक परिसर में प्री- लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में अपराधिक, दिवानी, बैंक रिकवरी, वैवाहिक, वाहन दुघर्टना, बिजली बिल व पानी, श्रम विवाद से सम्बन्धित, भूमि अधिग्रहण मामले, राजस्व मामले, चालान आदि का निपटारा किया जाएगा।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *