सीआईए ने खोखे में अवैध रूप से शराब बेचते युवक को किया काबू

आरोपी से शराब की बड़ी खेप बरामद

एस• के • मित्तल   
सफीदों,      सीआईए की टीम ने गांव मालसरी खेड़ा से मोरखी रोड पर लोहे के खोखे में अवैध रूप से बेची जा रही शराब की खेप के साथ एक युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान अनिल निवासी घडवाल (सोनीपत) के रूप में हुई है। सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि उनकी टीम मुख्य सिपाही संदीप के साथ गांव मालसरी खेड़ा के नजदीक मौजुद थी कि मुखबिर खास ने सुचना दी कि अनिल निवासी घड़वाल गांव मालसरी खेड़ा से करीब 700-800 मीटर आगे मोरखी रोड़ पर वाटर वर्कस के पास एक लोहे के खोखे में अवैध शराब बेचने का धंधा करता है।
सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर रेड की तो वहां लोहे के खोखे में एक नौजवान बैठा दिखाई दिया। जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे काबू करके उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अनिल उर्फ गल्लु निवासी घड़वाल (सोनीपत) बताया। उससे पुलिस ने खोखे में रखी शराब के बारे में पुछा तो वह कोई लाईसैंस व परमिट पेश नहीं कर पाया।
पुलिस ने मौके से देशी शराब मार्का जगाधरी नंबर 1 कुल 276 बोतल, देशी शराब मार्का माल्टा कुल 24 बोतल, देशी शराब मार्का संतरा कुल 53 अध्धे, शऱाब देशी मार्का कल्ब माल्टा कुल 96 पव्वे, मार्का किंफिशर बीयर 42 बोतल, मार्का बडवाइजर बीयर कुल 30 बोतल, शराब अग्रेंजी मार्का एमसी डॉवल कुल 25 बोतल व 3 पव्वे, शराब अंग्रेजी मार्का रॉयल स्टैग कुल 12 बोतल, 4 अध्धे व 5 पव्वे, शराब अग्रेंजी मार्का गोल्फर शॉट कुल 5 बोतल व 3 अध्धे, शराब अगेंजी मार्का ब्लेंडर प्राइड कुल 10 बोतल, शराब अगेंजी मार्का ऑफिसर चॉइस ब्लू कुल 9 बोतल, 21 अध्धे व 3 पव्वे, शराब अग्रेंजी मार्का व्हाइट ब्लू कु 13 बोतल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिल्लूखेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *