संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर चलाया जाएगा सफाई अभियान – उपायुक्त

एस• के• मित्तल
जींद  8 फरवरी – संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 13 फरवरी से विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जिला में सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त नरेश नरवाल ने दी। उन्होंने जिला के आम नागरिकों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से इस सफाई अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज कर सहयोग करने की अपील भी की। श्री नरेश नरवाल ने कहा कि जिला के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर 13 फरवरी से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने इस स्वच्छता अभियान में जिला के नगर पालिका व गांवों के सफाई कर्मी, सभी पूर्व सरपंच व पंच, जिला परिषद व ब्लॉक समिति के पूर्व मेंबर, विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी इस स्वच्छता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की है।
यह भी देखें:-
नेहा सिंह राठौर के गाने को लेकर देशी कलाकार ने धो डाला… 
उन्होंने कहा कि स्वच्छता को प्रत्येक व्यक्ति अपने आचरण में इस तरह अपना लें कि यह उसकी आदत बन जाए। स्वच्छता से हमारा जीवन अच्छा बनेगा और अनेक बीमारियों से बचाव संभव होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे घरों से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर न फेंक कर प्रतिदिन इसका उचित निपटान करें या फिर नगर परिषद व नगर पालिका की गाडियों में ही कूड़े को डालें। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास के एरिया को साफ-स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी भी स्वयं लें और इस नेक कार्य के लिए आगे आएं।
YouTube पर यह भी देखें:-
https://youtu.be/es2ppZNNDfw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *