शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने अशोक खेमका को दी क्लीन चिट, कहा – खेमका ऐसे अधिकारी नहीं है

 

 

कहा: फिर से कोरोना महामारी के फैलाव पर ली जा रही है विशेषज्ञों की राय

 

एस• के• मित्तल     

सफीदों, प्रदेश के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने पत्रकारों से बातचीत में अशोक खेमका मामले में अपनी निजी राय रखते हुए कहा कि जहां तक मैं जानता हुं खेमका ऐसे अधिकारी नहीं हैं। मामले की जांच चल रही है और दो-चार दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा।

सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग जींद की टीम के सहयोग से वेद प्रकाश पांचाल ने जींद में किया औचक स्वच्छता निरीक्षण

उन्होंने कहा कि अखबारों में छपता कुछ ओर है तथा उसके पीछे सच्चाई कुछ और होती है। एक प्वाइंट पर खबर छपी हुई है और जांच में सारा का सारा पता चल जाएगा। कोरोना के फिर से पांव पसारने पर उन्होंने कहा कि कोरोना के केस फिर से सामने आना निश्चित तौर पर चिंता का विषय है। सरकार व शिक्षा विभाग इस पर नजर बनाए हुए है। कोरोना के बढ़ते केसो को लेकर विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। स्कूलों के मामले में विशेषज्ञों की राय के मुताबित अगले फैसले लिए जाएंगे।

यौन शोषण व अन्य अपराधों से पीडित अनेको को दिया जा रहा मुआवजा : सीजेएम रेखा

बहरहाल चार जिलों में मास्क लगाने की अनिवार्यता लागू की गई है। बिजली की कमी पर उन्होंने कहा कि फिलहाल बिजली की कुछ समस्या आ रही है जिसे जल्द दुरूस्त कर लिया जाएगा। स्कूलों में जल्द सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे ताकि बच्चों की बिजली की समस्या के कारण पढ़ाई बाधित ना हो। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने स्कूलों में अध्यापकों की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि आगामी 3 महीनों में टीचरों की कमी को दूर कर दिया जाएगा। इसके अलावा एडमिशन में जो समस्याएं आ रही है उसका भी जल्द निराकरण करवाया जाएगा।

देश की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार में रामराज्य स्थापित: कंवरपाल गुज्जर

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूलों के खोलने और उनके बेहतरीन पढ़ाई के स्तर का सुखद परिणाम यह है कि प्रदेश की कई ग्राम पंचायतों ने अपने गांव के सभी बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाने का निर्णय लिया है और वे जल्द ही उन सभी गांवों के स्कूलों का दौरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *